IPL 2019, KXIP vs DC T20 : आईपीएल का एक और रोमांचक मैच आज यानी कि 1 अप्रैल को मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें सैम करन की हैट्रिक के चलते पंजाब ने लगभग हारा हुआ मैच 14 रनों से जीत लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं पंजाब की टीम ने मिलर और सरफराज की किफायती पारी के दम पर दिल्ली को जीत के लिए 167 रन बनानें का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शॉ पहली ही गेंद पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद धवन और अय्यर के बीच एक साझेदारी पनपी और धवन-अय्यर के आउट होने के बाद पंत और इनग्रम ने लगभग दिल्ली की जीत पक्की कर दी थी, लेकिन शमी और करन ने पंजाब को जीत का स्वाद चखा दिया। शमी के दो विकेट और सैम करन की हैट्रिक के चलते पंजाब ने इस मैच को जीत लिया है।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”189940″ ]
किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच को आप सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
KXIP vs DC Live Score – यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
Watch: KXIP vs DC IPL Live Match Cricket Score
पंजाब ने इस मैच को जीत लिया है। बेहद शानदार तरीके से इस मैच में पंजाब ने वापसी की और इस मैच को 14 रनों से जीत लिया है।
दिल्ली को अभी जीत के लिए 6 गेंदों में 15 रनों की जरूरत है। जबकि पंजाब का इस मैच में पलड़ा काफी भारी है।
शमी ने हनुमा विहारी को भी बोल्ड कर दिया है। अब 9 गेंदों में दिल्ली को जीत के लिए 19 रन चाहिए। ये 8वां झटका लगा है दिल्ली को।
147 के स्कोर पर दिल्ली को एक और झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रहे इनग्रम आउट हो गए हैं। अब मैच में एक रोमांचक मोड़ आ गया है।
144 के स्कोर पर दिल्ली को चौथा झटका लगा है। पंत 39 रन बनाकर बोल्ड हो गए है। अभी दिल्ली को जीत के लिए 21 रनों की दरकार है।
16वां ओवर लेकर आए थे अश्विन और पंत ने एक कमाल का छक्का जड़ दिया है। अब ये मैच दिल्ली की पकड़ में पूरी तरह से आ गया है।
दिल्ली को अभी जीत के लिए 36 गेंदों में केवल 50 रनों की जरूरत है। पंत और इनग्रम दोनों ही कमाल की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
13वें ओवर में दिल्ली की टीम ने 100 के आंकड़े को पूरा कर लिया है। अभी जीत के लिए दिल्ली को 67 रनों की दरकार है।
दिल्ली को अभी जीत के लिए 54 गेंद में 77 रनों की दरकार है। पंत और इनग्रम से इस मैच में खासा उम्मीदें होगी। देखना होगा कि ये दोनों खिलाड़ी किस तरह से पारी को संभालते हैं।
82 के स्कोर पर दिल्ली को तीसरा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रहे धवन 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
अय्यर के आउट होने के बाद अब ऋषभ पंत मैदान में आ गए हैं। धवन के साथ उन्हें एक खास साझेदारी बनानी होगी। पंत ने चौके के साथ अपना खाता खोला है।
7वें ओवर में दिल्ली की टीम ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। अय्यर और धवन दोनों ही कमाल की लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
पहली ही गेंद पर विकेट गिरने के बाद अब अय्यर और धवन के बीच एक साझेदारी पनप रही है। 5 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली का स्कोर अब 167 के जवाब में 39 रन बना लिए हैं।
पहला ओवर अश्विन लेकर आए थे और इस ओवर में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ का विकेट खोकर 7 रन बना लिए हैं। अब श्रेयस अय्यर और शिखर धवन से उम्मीदें होंगी।
पंजाब की टीम ने दिल्ली को जीत के लिए 8 विकेट खोकर 167 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि दिल्ली इसे कैसे हासिल करती है।
18 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि 12 गेंदों पर पंजाब कितने और रन जोड़ पाती है।
137 के स्कोर पर पंजाब को पाचवां झटका लगा है। अच्छी लय में दिख रहे डेविड मिलर 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
15 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर मिलर और मंदीप की जोड़ी पंजाब को कितने आगे लेकर जाते हैं।
मिलर और सरफराज के बीच अब 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है। 13 ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 117 रन पर पहुंच गया है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब का स्कोर अब 86 पर पहुंच गया है। मिलर और सरफराज दोनों ही अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
8 ओवर के बाद पंजाब की शुरुआत बेहद निराशाजनक हुई है और तीन विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। मिलर और सरफराज दोनों को एक अच्छी साझेदारी बनानी होगी इस मुकाबले में।
दो विकेट ज ल्दी खोने के बाद अब मयंक अग्रवाल और सरफराज के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। 7 ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 58 पर पहुंच गया है।
5 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। मयंक और सरफराज से एक साझेदारी की उम्मीद होगी।
चौथा ओवर लेकर आए थे संदीप लामिछाने और इस ओवर में करन ने एक शानदार छक्का जरूर जड़ा लेकिन करन आउट हो गए अगली ही गेंद पर। 36 के स्कोर पर ये दूसरा झटका लगा है।
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश खान को सैम करन ने चौका जड़ दिया है। अब टीम का स्कोर 19 पर पहुंच गया है।
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का सिक्स जड़ दिया लेकिन अगली ही गेंद पर मॉरिश ने उन्हें आउट करार दे दिया है। 15 के स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लगा है।
इस मैच का पहला ओवर लेकर आए हैं रबाडा और पंजाब की तरफ से पारी का आगाज राहुल और सैम करन ने किया है। इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने चौके के साथ टीम का खाता खोला है। एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर अब 5 रन ही है।
पहले बल्लेबाजी करने जा रही पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और राहुल पर नजर रहेगी कि वो एक ठोस शुरुआत अपनी टीम को दिलाएं। दोनों ही कमाल की लय में नजर भी आ रहे हैं।
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर , ऋषभ पंत , कॉलिन इंग्राम, हनुमा विहारी, हर्षल पटेल, क्रिस मॉरिस, संदीप लमीछाने, कागिसो रबाडा, अवेश खान।