इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-12 में आज यानी कि 8 अप्रैल को मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया जिसमें आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में पंजाब की टीम ने केएल राहुल के नाबाद 71 और मयंक अग्रवाल के 55 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की और इस सीजन की ये उसकी चौथी जीत है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और वार्नर के अर्धशतक के बाद भी हैदराबाद की टीम 150 रन ही बना सकी थी।

इसके जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत तो खास नहीं रही और गेल जल्दी ही अपना  विकेट गंवा बैठे लेकिन इसके बाद केएल राहुल और मयंक अग्रवाल  दोनों के बीच कमाल की शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने फिफ्टी जड़ी। हालांकि मयंक के आउट होने के बाद मिलर भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे और फिर मंदीप भी कौल का शिकार हो गए। इसके बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया जब पंजाब को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी लेकिन केएल राहुल के कमाल ने पंजाब को इस मैच में जीत दिला दी है।  इस मुकाबले के बाद हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Live Blog

23:40 (IST)08 Apr 2019
पंजाब ने 6 विकेट से जीता मैच

आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में केएल राहुल की कमाल पारी के चलते पंजाब ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया है।

23:21 (IST)08 Apr 2019
मयंक अग्रवाल हुए आउट

132 के स्कोर पर पंजाब को दूसरा झटका लगा है। मयंक अग्रवाल 55 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

23:16 (IST)08 Apr 2019
मयंक अग्रवाल ने जड़ा छक्का

मयंक अग्रवाल ने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर कमाल का छक्का जड़ दिया है। और अगली ही गेंद पर उन्होंने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। 

22:58 (IST)08 Apr 2019
100 रन पूरे

केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के चलते 13 ओवर के बाद पंजाब की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।

22:50 (IST)08 Apr 2019
राहुल कर रहे आतिशी बल्लेबाजी

केएल राहुल ने पहले पारी को संभाला और अब आतिशी अंदाज में खल रहे हैं। 11 ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 86 पर पहुंच गया है। 

22:39 (IST)08 Apr 2019
9 ओवर के बाद पंजाब

9 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने एक विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं। बेहद अच्छी लय में दिख रहे हैं मयंक अग्रवाल और केएल राहुल।

22:29 (IST)08 Apr 2019
अच्छी लय में दिख रहे हैं केएल राहुल

गेल का विकेट गिरने के बाद अब केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अच्छी लय में दिख रहे हैं। 7 ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 43 पर पहुंच गया है। 

22:12 (IST)08 Apr 2019
क्रिस गेल हुए आउट

चौथे ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने गेल को आउट कर दिया है। 18 के स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लगा है। गेल 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

22:06 (IST)08 Apr 2019
गेल-राहुल की संभली शुरुआत

दो ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 9 रन बना लिए हैं। गेल और राहुल दोनों संभलकर खेल रहे हैं। हैदरबाद लगातार विकेट चटकाना चाहेगी।

22:00 (IST)08 Apr 2019
भुवी के हांथ में पहला ओवर

पहला ओवर हैदराबाद की ओर से भुवी लेकर आए थे और इस ओवर से केएल राहुल और क्रिस की जोड़ी ने केवल 2 रन ही बनाए हैं। 

21:43 (IST)08 Apr 2019
पंजाब को चाहिए 151 रन

इस मैच में जीत के लिए हैदराबाद की टीम ने पंजाब को 151 रनों का लक्ष्य दिया है। वार्नर ने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है। 

21:37 (IST)08 Apr 2019
19 ओवर के बाद हैदराबाद

19 ओवर के बाद अब हैदराबाद का स्कोर केवल 135 रन ही है। अब देखना होगा कि आखिर 6 गेंदों में मनीष पांडे और वार्नर कितने और रन जोड़ते हैं।

21:26 (IST)08 Apr 2019
17वें ओवर से आए रन

बेहद धीमी अंदाज में रन बना रही हैदराबाद की टीम ने 17वें ओवर में शमी के गेंद से कुल 12 रन बंटोरे हैं। 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर अभी 116 रन हैं। 

21:16 (IST)08 Apr 2019
वार्नर ने जड़ा छक्का

16वां ओर लेकर मुजीब लेकर आए थे इस ओवर की शुरुआत वार्नर ने छक्के के साथ की है। इसके साथ ही हैदराबाद ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। 

21:10 (IST)08 Apr 2019
मनीष पांडे मैदान में

14 ओवर के बाद अभी हैदराबाद का स्कोर 88 रन है। नबी के आउट होने के बाद अब मनीष पांडे मैदान में आ गए हैं। 

21:05 (IST)08 Apr 2019
42 गेंद हैदराबाद के पास और

13 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने केवल 79 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 42 गेंद में हैदराबाद और कितने रन जोड़ती है। 

20:54 (IST)08 Apr 2019
नबी मैदान में

विजय शंकर के आउट होने के बाद अब मोहम्मद नबी मैदान में आ गए हैं। 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर अभी केवल 61 रन ही है और दो विकेट भी गिर चुके हैं। 

20:50 (IST)08 Apr 2019
50 रन पूरे

10वें ओवर में  हैदराबाद की टीम ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। अब देखना होगा कि अगली 60 गेंदों पर हैदराबाद कितने और रन जोड़ती है। 

20:39 (IST)08 Apr 2019
8 ओवर के बाद हैदराबाद

8 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने बेहद धीमी शुरुआत करते हुए केवल 37 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर वार्नर और शंकर किस तरह से इस रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाते हैं। 

20:26 (IST)08 Apr 2019
5 ओवर के बाद हैदराबाद

5 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद का स्कोर एक विकेट खोकर केव 25 रन है। अब देखना होगा कि आखिर वार्नर और शंकर इसे कैसे संभालते हैं और आगे बढ़ाते हैं। 

20:15 (IST)08 Apr 2019
हैदराबाद की धीमी शुरुआत

तीन ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने बेयरस्टो का विकेट खोकर केवल 17 रन ही बनाए हैं। वार्नर और विजय शंकर की जोड़ी इस वक्त मैदान में है। 

20:08 (IST)08 Apr 2019
मुजीब उर रहमान के हांथ में गेंद, मिला विकेट

पहले ओवर से हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 3 रन बंटोरे थे और ऐसे में दूसरा ओवर मुजीब उर रहमान लेकर आए थे और चौथी गेंद पर ही बेयरस्टो अपना विकेट गंवा बैठे। हैदराबाद को ये पहला झटका लगा है।

20:01 (IST)08 Apr 2019
अंकित राजपूत के हांथ में गेंद

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के खिलाफ पंजाब की ओर से पहला  ओवर लेकर आए हैं अंकित राजपूत । देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के तहत दोनों टीमें खेलती हैं।

19:43 (IST)08 Apr 2019
भुवी आज फिर कर रहे कप्तानी

केन विलियमसन आज के मैच में भी खेलते नहीं दिखेंगे। ऐसे में आज हैदराबाद की कप्तानी एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार के हांथों में है। टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर कितने रन वो बनाती है। 

19:22 (IST)08 Apr 2019
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दोनों टीमें

पंजाब और हैदराबाद की अगर बात करें तो इस मैच में कमाल का मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें जीत की पटरी पर वापस आने के लिए मैदान में उतर रही हैं। एक तरफ गेल का बल्ला होगा तो वहीं दूसरी तरफ बेयरस्टो और वार्नर पर निगाहें रहेंगी।