इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-12 में आज यानी कि 8 अप्रैल को मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया जिसमें आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में पंजाब की टीम ने केएल राहुल के नाबाद 71 और मयंक अग्रवाल के 55 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की और इस सीजन की ये उसकी चौथी जीत है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और वार्नर के अर्धशतक के बाद भी हैदराबाद की टीम 150 रन ही बना सकी थी।
इसके जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत तो खास नहीं रही और गेल जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन इसके बाद केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों के बीच कमाल की शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने फिफ्टी जड़ी। हालांकि मयंक के आउट होने के बाद मिलर भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे और फिर मंदीप भी कौल का शिकार हो गए। इसके बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया जब पंजाब को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी लेकिन केएल राहुल के कमाल ने पंजाब को इस मैच में जीत दिला दी है। इस मुकाबले के बाद हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में केएल राहुल की कमाल पारी के चलते पंजाब ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया है।
132 के स्कोर पर पंजाब को दूसरा झटका लगा है। मयंक अग्रवाल 55 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
मयंक अग्रवाल ने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर कमाल का छक्का जड़ दिया है। और अगली ही गेंद पर उन्होंने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है।
केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के चलते 13 ओवर के बाद पंजाब की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।
केएल राहुल ने पहले पारी को संभाला और अब आतिशी अंदाज में खल रहे हैं। 11 ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 86 पर पहुंच गया है।
9 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने एक विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं। बेहद अच्छी लय में दिख रहे हैं मयंक अग्रवाल और केएल राहुल।
गेल का विकेट गिरने के बाद अब केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अच्छी लय में दिख रहे हैं। 7 ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 43 पर पहुंच गया है।
चौथे ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने गेल को आउट कर दिया है। 18 के स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लगा है। गेल 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
दो ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 9 रन बना लिए हैं। गेल और राहुल दोनों संभलकर खेल रहे हैं। हैदरबाद लगातार विकेट चटकाना चाहेगी।
पहला ओवर हैदराबाद की ओर से भुवी लेकर आए थे और इस ओवर से केएल राहुल और क्रिस की जोड़ी ने केवल 2 रन ही बनाए हैं।
इस मैच में जीत के लिए हैदराबाद की टीम ने पंजाब को 151 रनों का लक्ष्य दिया है। वार्नर ने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है।
19 ओवर के बाद अब हैदराबाद का स्कोर केवल 135 रन ही है। अब देखना होगा कि आखिर 6 गेंदों में मनीष पांडे और वार्नर कितने और रन जोड़ते हैं।
बेहद धीमी अंदाज में रन बना रही हैदराबाद की टीम ने 17वें ओवर में शमी के गेंद से कुल 12 रन बंटोरे हैं। 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर अभी 116 रन हैं।
16वां ओर लेकर मुजीब लेकर आए थे इस ओवर की शुरुआत वार्नर ने छक्के के साथ की है। इसके साथ ही हैदराबाद ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।
14 ओवर के बाद अभी हैदराबाद का स्कोर 88 रन है। नबी के आउट होने के बाद अब मनीष पांडे मैदान में आ गए हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने केवल 79 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 42 गेंद में हैदराबाद और कितने रन जोड़ती है।
विजय शंकर के आउट होने के बाद अब मोहम्मद नबी मैदान में आ गए हैं। 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर अभी केवल 61 रन ही है और दो विकेट भी गिर चुके हैं।
10वें ओवर में हैदराबाद की टीम ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। अब देखना होगा कि अगली 60 गेंदों पर हैदराबाद कितने और रन जोड़ती है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने बेहद धीमी शुरुआत करते हुए केवल 37 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर वार्नर और शंकर किस तरह से इस रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाते हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद का स्कोर एक विकेट खोकर केव 25 रन है। अब देखना होगा कि आखिर वार्नर और शंकर इसे कैसे संभालते हैं और आगे बढ़ाते हैं।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने बेयरस्टो का विकेट खोकर केवल 17 रन ही बनाए हैं। वार्नर और विजय शंकर की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
पहले ओवर से हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 3 रन बंटोरे थे और ऐसे में दूसरा ओवर मुजीब उर रहमान लेकर आए थे और चौथी गेंद पर ही बेयरस्टो अपना विकेट गंवा बैठे। हैदराबाद को ये पहला झटका लगा है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के खिलाफ पंजाब की ओर से पहला ओवर लेकर आए हैं अंकित राजपूत । देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के तहत दोनों टीमें खेलती हैं।
केन विलियमसन आज के मैच में भी खेलते नहीं दिखेंगे। ऐसे में आज हैदराबाद की कप्तानी एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार के हांथों में है। टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर कितने रन वो बनाती है।
पंजाब और हैदराबाद की अगर बात करें तो इस मैच में कमाल का मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें जीत की पटरी पर वापस आने के लिए मैदान में उतर रही हैं। एक तरफ गेल का बल्ला होगा तो वहीं दूसरी तरफ बेयरस्टो और वार्नर पर निगाहें रहेंगी।