ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर रविवार को भारत पहुंचकर अपनी टीम सनराईजर्स हैदराबाद से जुड़े। डेविड वॉर्नर बॉल टेंपरिंग मामले में 1 साल का बैन झेलने के बाद आईपीएल से वापसी करने को तैयार हैं।
32 साल के वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी और एसआरएच फैंस का पिछले 12 महीनों के दौरान सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर लिखा, “हैदराबाद में सनराइजर्स के साथ वापस आना शानदार है। मैं पिछले 12 महीने में अपनी फ्रेंचाइजी और फैंस का ईमानदारी से सपोर्ट करने के लिए किसी भी तरीके से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। अब यह मौका है वापसी का।”
हैदराबाद में एसआरएच से जुड़ने के साथ ही डेविड वॉर्नर दिखा दिया कि आज भी वह दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। रविवार को खेले गए एक प्रैक्टिस मैच में वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इस मैच में वॉर्नर ने पारी का आगाज करते हुए 43 गेंदों में शानदार 65 रन की पारी खेली। हालांकि 12वें ओवर में उन्हें आउट होकर वापसा जाना पड़ा। ये प्रैक्टिस मैच सनराइजर्स-ए और सनराइजर्स-बी के बीच खेला गया, जिसमें वॉर्नर सनराइजर्स-ए की ओर से खेलते नजर आए।
BOWLED! A brilliant knock comes to an end as @davidwarner31 comes off at 6️⃣5️⃣ off 4️⃣3️⃣. SunRisers-A – 1️⃣0️⃣2️⃣/2️⃣ after 1️⃣2️⃣ overs. #SunRiserCamp pic.twitter.com/7Gf9ykLYrk
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 17, 2019
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को पिछले साल केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाया गया था, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर 1-1 साल का बैन लगा दिया गया था। अब दोनों खिलाड़ी आईपीएल के 12वें सीजन से वापसी करने को तैयार हैं। स्टीव स्मिथ आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।