IPL 2019: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) के बल्‍लेबाज सुरेश रैना शनिवार (23 मार्च, 2019) को इंडियन प्रीमियर लीग में 5,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। बाएं हाथ के स्‍टायलिश बल्‍लेबाज टूर्नामेंट के 12वें संस्‍करण के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम (चेपॉक) में खेले गए मुकाबले में 32 वर्षीय रैना ने 20 गेंदों में 19 रन बनाए। इस मैच के बाद उनके नाम IPL के 176 मैचों में 5,004 रन दर्ज हैं। RCB के विराट कोहली के पास IPL में पहला 5हजारी बनने का मौका था, मगर वह पहली पारी में चूक गए। उन्‍होंने IPL के 165 मैचों में 4,954 रन बनाए हैं। रैना, कोहली के बाद IPL में सबसे ज्‍यादा बनाने वालों की सूची में रोहित शर्मा (4,493), गौतम गंभीर (4,217) और रॉबिन उथप्‍पा (4,129) का नाम आता है।

आईपीएल 2019 के पहले मुकाबले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स को सात विकेट से करारी शिकस्‍त दी। CSK कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। धीमे विकेट पर बल्‍लेबाजी आसान नहीं रही और RCB क पूरी टीम 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। यह आईपीएल इतिहास का छठा न्‍यूनतम स्‍कोर है। चेन्‍नई के लिए लक्ष्‍य हासिल करना आसान नहीं रहा और उसे जरूरी रन बनाने में 17.4 ओवर लग गए।

CSK की तरफ से दिग्‍गज ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी में RCB के तीन बल्‍लेबाजों को फंसाया। उन्‍होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा इमरान ताहिर ने भी 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्‍होंने एक शानदार कैच भी लपका।

धोनी ने गेंदबाजी की शुरुआत हरभजन से कराई और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। भज्‍जी ने चौथे ही ओवर में RCB कप्‍तान विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया। RCB इस झटके से फिर उबर ही नहीं सकी। पिच की रफ्तार भांपकर हरभजन ने अपनी गेंदों की लंबाई और गति कम रखी जिससे बल्‍लेबाज खूब परेशान हुए।