राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वार्न सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। जी हां, इसमे कोई दो राय नहीं है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांच के बीच एक तरफ मैदान पर दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया भी आईपीएल के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस बीच महान लेग स्पिनर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल रविवार (29 अप्रैल) को आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और रा़जस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ।

इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वार्ने ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की कि सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रमण को राजस्थान रॉयल्स की टीम ध्वस्त कर देगी। वार्ने ने लिखा कि हमारे किले में आपका स्वागत है। हमारे कप्तान आपके गेंदबाज भुवी (भुवनेश्वर कुमार) की धज्जियां उड़ा देंगे। शेन वार्न ने यह भविष्यवाणी मुकाबला शुरू होने से पहले की थी। लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स हार गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने तय ओवरों में 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया।

यह मैच रॉयल्स ने 11 रनों से गंवा दिया। हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच में 65 रनों की पारी जरूर खेली पर वो टीम को जीत नहीं दिला सके। रॉयल्स की हार के साथ ही शेन की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई और वो ट्विटर पर यूजर्स एक साथ टीम के मेंटर शेन वार्न पर टूट पड़े। एक यूजर ने लिखा कि ‘यह रहाणे का सबसे अच्छा टी-20 इनिंग था। बल्ले थामे उन्होंने हार निश्चित करवा दी’। एक यूजर ने लिखा कि ‘मैच खत्म होने के बाद अगर कोई पीछे था तो वो थे आप’ एक यूजर ने शेन वार्ने का मजाक उड़ाते हुए लिखा की ‘हाहाहाहा , क्यूट’। आपको बता दें कि इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है। टीम ने अब तक तीन मैंचों में जीत हासिल की है जबकि चार मैचों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।