दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बुधवार को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस से अपनी हार का बदला लेने उतरेगी। अपने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर खिताबी जीत की उम्मीद बरकरार रखने वाली रोहित शर्मा की मुंबई टीम का लक्ष्य एक बार फिर कोलकाता को हराना होगा। मौजूदा विजेता मुंबई ने अपने पिछले तीन मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल हासिल आठ अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। वह चौथे स्थान पर काबिज कोलकाता से दो अंक दूर है। पिछले तीन दिनों में दूसरी बार कोलकाता का सामना मुंबई से होगा। इससे पहले कार्तिक की टीम को रोहित की मुंबई ने छह मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 13 रनों से हराया था।
कोलकाता ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है और इतने ही मैचों में हार का सामना भी किया है, वहीं मुंबई ने भी 10 मैच खेले हैं और उसे चार में जीत मिली है। आईपीएल में अब तक कोलकाता 22 बार मुंबई का सामना कर चुकी है और ऐसे में मुंबई ने सबसे अधिक 17 मैच जीतते हुए बढ़त बना रखी है। अगर खिताबी जीत की उम्मीद बनाए रखनी है, तो दोनों टीमों को बुधवार का मैच हर हाल में जीतना होगा।
IPL 2018, KKR vs MI Highlights:
[matchcode-to-post id=”krmi05092018186211″]
मुंबई की गेंदबाजी मजबूत नहीं है। अपने घर में मुंबई को हराने का इंतजार कर रही कोलकाता की टीम के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हैं। ऐसे में बुधवार के मैच में उनका मैदान पर उतरना स्पष्ट नहीं है। ऐसे में आईपीएल में पदार्पण करने वाले प्रसिद्धि कृष्णा को इस मैच में मौका मिल सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पियूष चावला, नितीश राणा, प्रसिद्धि कृष्णा, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभम गिल, आर. विनय कुमार, रिंकु सिंह, कामेरोम डेलपोर्ट, जेवोन सियरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी और टॉम कुरान
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, एविन लेविस, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, मयंक मारकंडे, मिशेल मेक्लेघन, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, अकिला धनंजय, बेन कटिंग, जेपी ड्युम्नी, राहुल चाहर, शरद लांबा, एडम मिलने, सिद्धेश लाड, मोहम्मद निधीश, मोहसीन खान, अनुकूल रॉय, प्रदीप सांगवान, तजिंदर सिंह, आदित्य तारे और सौरभ तिवारी।
मैच रात 8 बजे खेला जाना है लेकिन यहां बारिश और तूफान की संभावनाएं भी हैं, जिसकी वजह से मैच में ओवरों की कटौती या फिर पूरा मुकाबला ही रद्द करना पड़ सकता है। अगर मैच कैंसल किया जाता है, तो ऐसे में दोनों टीमों के हिस्से 1-1 अंक आ जाएंगे, जिससे कोलकाता के प्लेऑफ में जाने पर संकट छा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
अपने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर मुंबई ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में रोहित और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाते हुए मुंबई को जीत दिलाई थी। कोलकाता के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल दिखाया था।
IPL 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म से सौरव गांगुली को है ये उम्मीद
अंक तालिका की बात करें तो कोलकाता 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि मुंबई 8 अंकों के साथ ठीक उसके नीचे है। मुंबई और राजस्थान के पास 10 मैचों में 8-8 अंक है, मगर मुंबई का रन रेट बहुत अच्छा है। प्ले-ऑफ की दौर से बैंगलोर और दिल्ली की टीमें लगभग बाहर हो चुकी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब का अगले दौर में पहुंचना लगभग तय है। चौथे पायदान के लिए कोलकाता, मुंबई और राजस्थान में कांटे की टक्कर होगी।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की। डुमिनी ने कहा, ''उस तरह के खिलाड़ियों की टूर्नामेंट के ऐसे वक्त में बहुत जरूरत पड़ती है। वे प्रेशर के खिलाड़ी हैं और आप चाहते हैं वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाएं। वह (पंड्या) अतुलनीय रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ कई बार खेला है और अब उनके साथ खेलने का मौका मिला है।''
मुंबई इंडियंस की टीम 2015 में ऐसी ही परिस्थिति से उबरकर विजेता बनी थी, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद होगी कि उनके खिलाड़ी वैसा ही प्रदर्शन दोहराएं। दूसरी तरफ, गौतम गंभीर से अलग होने के बाद इस सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उतनी प्रभावी साबित नहीं हुई है, मगर दिनेश कार्तिक चाहेंगे कि प्ले-ऑफ में पहुंचने में कोई कसर बाकी न रखी जाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पियूष चावला, नितीश राणा, प्रसिद्धि कृष्णा, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभम गिल, आर. विनय कुमार, रिंकु सिंह, कामेरोम डेलपोर्ट, जेवोन सियरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी और टॉम कुरान
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, एविन लेविस, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, मयंक मारकंडे, मिशेल मेक्लेघन, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, अकिला धनंजय, बेन कटिंग, जेपी ड्युम्नी, राहुल चाहर, शरद लांबा, एडम मिलने, सिद्धेश लाड, मोहम्मद निधीश, मोहसीन खान, अनुकूल रॉय, प्रदीप सांगवान, तजिंदर सिंह, आदित्य तारे और सौरभ तिवारी।
रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 2013, 2015 और 2017 में तीन बार लीग का खिताब दिलाया है। लीग के इस सीजन में मुंबई ने लगातार दो जीत हासिल कर प्लेऑफ की दौड़ में अपने आप को बनाए रखा है और कप्तान का मानना है कि उनकी टीम अभी भी इस लीग में अच्छा कर सकती है। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी। वह जीत के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो लगातार जीत हासिल कर अपने आप को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है।
अपने घर में मुंबई को हराने का इंतजार कर रही कोलकाता की टीम के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हैं। ऐसे में बुधवार के मैच में उनका मैदान पर उतरना स्पष्ट नहीं है। ऐसे में आईपीएल में पदार्पण करने वाले प्रसिद्धि कृष्णा को इस मैच में मौका मिल सकता है। कोलकाता की गेंदबाजी वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नरेन संभाल रहे हैं और इसमें चाइनामैन कुलदीप यादन और लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये गेंदबाज मुंबई के लिए मजबूत स्कोर बनाने का लक्ष्य मुश्किल कर सकते हैं। अपने बल्ले के साथ कप्तान कार्तिक ने नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। वह अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं। इसमें नीतीश राणा और आंद्रे रसैल के साथ-साथ युवा बल्लेबाज शुभम गिल और क्रिस लिन के नाम शामिल हैं।
पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाते हुए मुंबई को जीत दिलाई थी। कोलकाता के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल दिखाया था। इस मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे सूर्यकुमार यादव ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी। वह इस सीजन में मुंबई के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 39.90 की औसत से 399 रन बनाए हैं। हालांकि, मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित खास कमाल नहीं कर पाए। यहां हार्दिक ने टीम की बल्लेबाजी को संभाला। मुंबई की गेंदबाजी मजबूत नहीं है और पिछले मैच में कोलकाता की ओर से 54 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रोबिन उथप्पा ने इसे साफ जाहिर कर दिया।