रविवार को आईपीएल 2018 का शानदार समापन हो गया। फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। इस दौरान चेन्नई की टीम के खिलाड़ी और चेन्नई टीम मैनेजमैंट काफी खुश दिखाई दिया। कई खिलाड़ियों ने इस दौरान अपनी भावनाएं साझा की। कप्तान एमएस धोनी भी अपनी कप्तानी में तीसरी बार खिताब जीतने पर काफी खुश दिखाई दिए। बता दें कि तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। मुंबई इंडियंस भी 3 बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है। खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने अपने लकी नंबर का जिक्र भी किया, जिससे उन्हें यह खिताब जीतने का भरोसा था।

दरअसल संजय मांजरेकर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान धोनी से सवाल किया कि उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स इससे पहले 2 बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में तीसरी बार खिताब जीतने के बाद आप इनकी तुलना में क्या कहना चाहेंगे। इस पर धोनी ने कहा कि तीनों ही जीत उनके लिए खास हैं और उनमें तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन इस बार की जीत खास है। धोनी ने कहा कि लोग कुछ फैक्ट्स पर बातें कर रहे हैं कि आज जब फाइनल हुआ है तो 27 तारीख है, जिसमें 7 आता है। मेरी जर्सी का नंबर भी 7 है, वहीं चेन्नई की टीम ने फाइनल में भी 7वीं बार ही जगह बनायी है।

संजय मांजरेकर ने धोनी और उनकी टीम के कई खिलाड़ियों के 30 से ज्यादा होने पर सवाल किया तो इस पर धोनी ने कहा कि उनकी नजर में उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि खिलाड़ी की फिटनेस ज्यादा अहम है। तीसरी बार खिताब जीतने पर टीम के सेलिब्रेट करने का क्या प्लान है? इसके जवाब में धोनी ने बताया कि फिलहाल ऐसा को खास प्लान नहीं है, लेकिन आज रात टीम होटल में सेलिब्रेट करेगी और कल टीम का चेन्नई जाने का प्लान है, जहां टीम अपने फैंस से मिलेगी। बता दें कि चेन्नई की टीम इस बार अपने होम ग्राउंड चेन्नई में सिर्फ एक ही मैच खेल पायी। दरअसल कावेरी जल विवाद के कारण चेन्नई के सारे मैच पुणे शिफ्ट कर दिए गए थे, जिस कारण चेन्नई की टीम को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे यकीनन चेन्नई टीम के फैंस बेहद खुश होंगे।