आईपीएल के बीते 9 सीजन में फैंस को कई रोमांचक मैच देखने को मिले। यह ऐसे मैच रहे जिनका नतीजा एकदम आखिरी वक्त ही निकला। मतलब पासा किस ओर पलट जाए किसी को भी इसका कुछ अंदाजा नहीं था। आइए हम आपको कुछ ऐसे ही सांसें थाम देने वाले मैच के बारे में बताते हैं
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स :
साल 2015 में खेले गए चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के मुकाबले ने क्रिकेटप्रेमियों की धड़कनें थाम दीं थीं। लास्ट ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। गेंदबाज थे डैरेन ब्रावो और स्ट्राइक पर थे एलबी मॉर्केल। पहली गेंद पर मॉर्कल ने चौका जड़ा। अब जीत के लिए महज 15 रन की ही जरूरत थी। दूसरी गेंद पर मॉर्कल ने एक रन ले लिया। तीसरी गेंद पर ब्रावो ने ताहिर को चलता कर दिया। चौथी गेंद पर मॉर्केल ने जबरदस्त छक्का जड़ दिया। अब दिल्ली 2 गेंदों पर 7 रनों की आवश्यकता थी। पांचवीं गेंद पर मॉर्कल ने 2 और रन चुरा लिए। लेकिन धोनी की शानदार कप्तानी की बदौलत सांस रोक देने वाले इस मैच को चेन्नई ने सिर्फ 1 रन से अपने नाम किया।
मुंबई इंडियंन्स बनाम गुजरात लायंस :
आईपीएल का ये नौवां मैच मैच वानखेडे स्टेडियम में खेला गया। गुजरात लायंस ने उस मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात लायंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 143 रन पर रोक दिया। मगर जवाब में मुंबई ने भी शानदार गेंदबाजी की लेकिन में आरोन फिंच की नाबाद 67 रनों की पारी के बदौलत गुजरात ने मैच लास्ट गेंद पर जीता।
गुजरात लायंस बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स :
27 अप्रैल को फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया आईपीएल के 23वें मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ की बदौलत गुजरात ने 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 10 ओवर तक दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 57 रन था। लेकिन ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस ने धमाकेदार पारी खेलकर महज 32 गेंदों में 82 रन ठोंके। लेकिन आखिरी ओवर में ब्रावो ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ये मैच गुजरात को महज 1 रन से जिता दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर :
2016 आईपीएल का फाइनल मैच इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच खेला गया। मैच में वॉर्नर ने हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई साथ ही युवराज सिंह ने भी अहम योगदान दिया। इसकी बदौलत हैदराबाद ने 208 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बैंगलोर का स्कोर पहले 10 ओवरों तक बिना कोई विकेट खोए 111 रन था। लेकिन गेल और कोहली के आउट होते ही टीम लडखड़ा गई। आखिरकार हैदराबाद ने ये मैच 8 रन से जीत लिया।
पुणे सुपर जायंन्ट बनाम सनराइजर्स हैदराबाद :
10 मई को विशाखापट्टनम में खेला गया ये आईपीएल का 40वां मैच रहा। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते पुणे को आखिरी 3 गेंदों में 12 रन चाहिए थे। धोनी ने एक छक्का भी जड़ा लेकिन नेहरा ने आखिरी 2 गेंद पर 2 विकेट चटकाकर हैदराबाद ने ये मैच 4 रन से जीत लिया।
क्रिकेटप्रेमियों को इस बार भी ऐसे ही रोमांचक मैच का इंतजार है। 5 अप्रैल से इसके 10वें सत्र की शुरुआत होने वाली है। अब देखना है कि यह सीजन किस कदर दर्शकों को अपने नाखून चबाने को मजबूर करता है।