मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों सात विकेट से हार पर कहा कि आईपीएल प्लेआफ से पहले एक दिन खराब प्रदर्शन अच्छा रहा । प्लेआफ में जगह बना चुकी मुंबई इंडियंस सात विकेट पर 138 रन ही बना सकी । सनराइजर्स ने सात विकेट और 10 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । पटेल ने कहा ,‘‘ यह विकेट 180 या 190 के स्कोर जैसा नहीं था । इस पर 160 रन काफी थे लेकिन हम 140 ही बना सके । ऐसा होता है । हम पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा क्रिकेट खेले लेकिन प्लेआफ से पहले इस तरह का एक दिन मिलना अच्छा रहा ।

पटेल ने कहा कि पहले छह ओवर में बल्लेबाजी का वह पूरा मजा ले रहे हैं हालांकि यह काफी जिम्मेदारी का काम है । उन्होंने कहा ,‘‘पहले छह ओवर में काफी दबाव रहता है । आपको जोखिम लेने पड़ते हैं और यह भी देखना होता है कि विकेट नहीं गिरे । बल्लेबाजी के लिये यह सबसे कठिन समय होता है लेकिन मैं 10 साल से पारी का आगाज कर रहा हूं और मुझे पहले छह ओवर में खेलने में बहुत मजा आता है ।

गौरतलब है कि आईपीएल-10 के 48वां मैच राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। हैदराबाद को दूसरे ही ओवर में कप्तान वॉर्नर (6) के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद शिखर धवन ने 46 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 62 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने ऑनरीकेज (44) के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी की। वहीं बात अगर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की करें तो मिचेल मैक्कलेनघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह सिर्फ 1-1 विकेट लेने में ही कामयाब रहे।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को महज 4 रन के स्कोर पर लेंडन सिमंस (1) के रूप में जल्द झटका लग गया था। इसके बाद नितीश राणा भी 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि पार्थिव पटेल ने 23 रन की पारी जरूर खेली। इसके बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच 50 रन की साझेदारी हुई, जिसने मुंबई इंडियंस को काफी हद तक संभाला। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 67 रन बनाए। वहीं हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिद्धार्थ कौल ने 24 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार 2, जबकि मोहम्मद नबी और राशिद खान 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।