गुजरात लॉयंस के बल्लेबाज आरोन फिंच मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में एक अजीब ही कारण के चलते नहीं खेल पाए। दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज की प्लेइंग किट राजकोट में ही रह गई और मुंबई में मैच शुरू होने तक नहीं पहुंच पाई। दोनों टीमों के बीच टॉस के दौरान गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने यह वजह बताई उन्होंने कहा कि आरोन फिंच इस मैच से बाहर है क्योंकि उनकी किट खो गई है। उनकी जगह जैसन रॉय खेलेंगे। शायद फिंच अपने साथी खिलाड़ी का बल्ला इसलिए नहीं ले पाएं क्योंकि स्पॉन्सर कमिटमेंट के चलते वे दूसरे का बल्ला नहीं ले सकते थे। बता दें कि बल्लेबाजों को बल्ले के लिए भी स्पॉन्सरिंग मिलती है। इसके तहत ही उनके बल्लों पर स्टीकर्स लगे हाते हैं। इनके बदले में उन्हें करोड़ों रुपये मिलते हैं।
मुंबई के खिलाफ मैच में गुजरात की टीम में दो बदलाव हुए हैं। फिंच की जगह रॉय और शादाब जकाती के स्थान पर मुनाफ पटेल को लिया गया है। वहीं मुंबई में टिम साउदी की जगह लसित मलिंगा को शामिल किया गया है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उसने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराया था। उस मैच में एक समय मुंबई की हालत पतली थी, सात रन पर उसके चार विकेट चले गए थे। लेकिन काइरोन पोलार्ड के धमाकेदार अर्धशतक के बूते उसने जीत दर्ज की थी। मुंबई की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।
Finch isn't playing because His Kit Bag Did Not Arrive. Yes. That's. Right. #IPL #MIvGL Can't anyone lend him the bat?
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 16, 2017
वहीं गुजरात लॉयंस ने पिछले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को शिकस्त दी थी। उसकी ओर से एंड्रयू टाई ने आईपीएल का शानदार आगाज करते हुए हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए थे। इसके बाद गुजरात के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के बढि़या खेल की बदौलत टीम आईपीएल 10 की पहली जीत दर्ज करने में सफल रही थी। हालांकि अभी भी वह अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है।

