सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में पहले दो सप्ताह नहीं खेल सकेंगे। युवराज अभी तक वर्ल्‍ड टी20 के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच में लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने कहा ,‘युवराज दो सप्ताह तक नहीं खेल सकेगा । हमें नहीं पता कि उसकी चोट कब तक ठीक होगी।’

उन्होंने कहा ,‘युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिये काफी अहम है। वह बल्ले से ही मैच विनर नहीं है बल्कि बीच के ओवरों में उपयोगी गेंदबाज भी है। नीलामी के समय ही हमें पता था कि हमें अपना मध्यक्रम मजबूत बनाना है। इसीलिये हमने युवराज और दीपक हुड्डा को चुना था।’

Read Also: IPL-9: सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्‍शन को ICC की मंजूरी, KKR को बड़ी राहत

युवराज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में करो या मरो के मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। इसके चलते वे सेमीफाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे।