आइपीएल के नौवें संस्करण में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया। मंगलवार को सैमसन ने द्रवड़ि के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि टीम को मजबूत बनाने में द्रविड़ की भूमिका अहम है। पिछले सत्रों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन इस बार उसने शुरुआती चार में से तीन मैच जीते हैं। गुजरात लायंस के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर सैमसन ने कहा कि हां,यह सही है कि हमारी टीम नई है और टीम ने कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन राहुल द्रवड़ि जैसे मेंटर हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि उनके मार्गदर्शन में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में अपनी भूमिका के बारे में केरल के इस युवा क्रिकेटर ने कहा कि मैं पिछले तीन साल से आइपीएल में खेल रहा हूं और मुझे लगता है कि साल दर साल मुझे में सुधार हो रहा है।
सैमसन ने कहा कि अधिकांश समय मैं राहुल सर से सीखता और अनुभव लेता हूं। यह सब सीखने पर निर्भर करता है। यह इस पर निर्भर करता है कि टीम को आपसे क्या जरूरत है। अगर वे मुझे बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजते हैं तो मुझे मैच को खत्म करना होगा और अगर वे मुझे ऊपरी क्रम में भेजते हैं तो पारी संवारनी होगी और टीम के लिए मंच तैयार करना होगा। मंगलवार को होने वाले मैच के बारे में सैमसन ने कहा कि इस टूर्नामेंट में हर टीम मजबूत है। गुजरात की टीम अच्छा कर रही है और हमें उनका सम्मान करना होगा। लेकिन तैयारी में कोई बदलाव नहीं होगा। रणनीति के पहलू से हम अपने विरोधियों के बारे में बात करते हैं और योजना बनाते हैं।
दूसरी तरफ, गुजरात लायंस के मुख्य कोच ब्रैड हाग का मानना है कि उनके पास पर्याप्त मैच विजेता हैं जो टूर्नामेंट के आगामी मैचों में भी टीम को इसी तरह के परिणाम हासिल करने में मदद कर सकते हैं। टूर्नामेंट में अब तक गुजरात लायंस के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर हाग ने कहा कि हमारे पास कई मैच विजेता हैं और अगर इनमें से कोई भी दो किसी भी मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर विरोधी टीम के लिए हमसे पार पाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमें केवल यह सुनिश्चित करना होगा कि पूरे टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन निरंतर एक जैसा रहे। लेकिन हारना भी टूर्नामेंट का हिस्सा है। आप पूरे टूर्नामेंट में हर मैच में जीत दर्ज करने की उम्मीद नहीं कर सकते। हाग ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हमारा प्रदर्शन पूरी तरह से खराब रहा लेकिन हमने उसे पीछे छोड़ दिया है।

