क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले एक बार फिर से खबरों में हैं। इस बार आईपीएल कमेंट्री से जुड़े एक ट्वीट को रीट्वीट करने के चलते। टि्वटर पर एक यूजर ने वर्तमान कमेंट्री टीम के बारे में लिखा,’ बिना हर्षा के कमेंट्री ऐसे है जैसे बिना एग्जॉटिक टॉपिग्ंस के पिज्जा.. डिटेल से जानकारी को मिस कर रहा हूं।’ इस ट्वीट को हर्षा भोगले ने रीट्वीट किया।
@bhogleharsha @IPL – commentary without Harsha is like a pizza without exotic toppings.. Miss the attention to detail.
— Ankit Madhwani (@caankitmadhwani) April 9, 2016
वहीं हर्षा भोगले के रीट्वीट के बाद संजय मांजरेकर ने लिखा,’हैरान हूं कि हर्षा ने इसे रीट्वीट किया कि वर्तमान आईपीएल कमेंट्री टीम बिना टॉपिंग्स का पिज्जा है।’ बता दें कि मांजरेकर वर्तमान में आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं।
Quite amused Harsha retweeted that the current IPL commentary team is like a pizza without toppings.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) April 12, 2016
इससे पहले हर्षा भोगले ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ियों की शिकायत का उन्हें हटाए जाने से कोई लेना देना नहीं होगा। भोगले ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मुझे अब भी नहीं पता कि मैं आइपीएल का हिस्सा क्यों नहीं हूं। मैं इस तथ्य को स्वीकार कर सकता हूं कि लोग मुझे पसंद नहीं करते। लेकिन उम्मीद करता हूं कि ऐसा इसलिए नहीं है कि मैंने जो कहा उसकी खिलाड़ियों ने शिकायत की।’ बता दें कि इस बार आईपीएल में कमेंट्री के लिए हर्षा भोगले को शामिल नहीं किया गया है। इस बारे में उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया गया है।