India Women vs Sri Lanka Women, Womens Tri-Nation Series, 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वूमेन्स ट्राई नेशन सीरीज 2025 के फाइनल में स्मृति मंधाना की शतकीय पारी साथ ही स्नेह राणा और अमनजोत कौर की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 97 रन से हरा दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने इस मैच में टॉस जीता था और फिर 50 ओवर में 7 विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका को जीत के लिए 343 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 48.2 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई। फाइनल में शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं जबकि स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। स्नेह ने इस सीरीज में खेले 4 मैचों में सर्वाधिक 11 विकेट लिए।
स्नेह राणा और अमनजोत कौर की घातक गेंदबाजी
इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ स्नेह राणा और अमनजोत कौर ने घातक गेंदबाजी की। स्नेह ने 9.2 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अमनजोत ने 8 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा श्री चरणी को एक सफलता मिली। इस मैच में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और ओपनर हसिनी परेरा डक पर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 51 रन, विशमी गुणरत्ने ने 36 रन, नीलाक्षी डि सिल्वा ने 46 रन, अनुष्का संजीवनी ने 28 रन की पारी अपनी टीम के लिए खेली, लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी रही।
मंधाना ने खेली 116 रन की पारी
स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में गजब की पारी खेलते हुए 92 गेंदों पर शतक पूरा किया और इस मैच में उन्होंने 2 छक्के और 15 चौकों की मदद से 101 गेंदों पर 116 रन ठोक डाले। ये मंधाना के वनडे क्रिकेट करियर का 11वां शतक रहा। पहले विकेट के लिए मंधाना ने इस मैच में प्रतिका रावल के साथ मिलकर 70 रन की साझेदारी की जबकि दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ मिलकर 120 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
भारतीय महिला टीम ने बनाए 342 रन
भारतीय महिला टीम की बैटिंग फाइनल मैच में जबरदस्त रही और इस टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 342 रन बनाए। भारत की तरफ से मंधाना की शतकीय पारी के अलावा हरलीन देओल ने 47 रन जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 41 रन तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने तेज गति से 29 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। ये तीनों अपने अर्धशतक के करीब आकर आउट हो गईं। इसके अलावा निचले क्रम की बल्लेबाज अमनजीत कौर ने 12 गेंदों पर 18 रन तो वहीं दिप्ती शर्मा ने 14 गेंदों पर नाबाद 20 रन की पारी खेली।