INDW vs SAW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया और इस टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका को तीनों वनडे मैच में हराकर सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिर 50 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन बनाए। भारत के जीत के लिए 216 रन का आसान टारगेट मिला था और इस टीम ने 40.4 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बनाते हुए मैच को 6 विकेट से जीत लिया। तीसरे मैच के लिए दिप्ती शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
स्मृति मंधाना शतक से चूक गईं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को जीत के लिए 216 रन का टारगेट मिला था और भारतीय ओपनर बल्लेबाज मंधाना ने इस मैच में 83 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली और शतक से चूक गईं। उनकी इस पारी के दम पर भारत को इस मैच में जीत मिली। स्मृति के अलावा इस मैच में भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 25 तो वहीं प्रिया पूनिया ने 28 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में 42 रन बनाए जबकि जेमिमा रोड्रिक्स 19 रन तो वहीं रिचा धोष 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान वोल्वार्ड्ट ने खेली और 61 रन बनाए। भारत की तरफ से पहली पारी में अरुंधति रेड्डी और दिप्ती शर्मा ने 2-2 जबकि श्रेयांका पाटिल और पूजा वस्त्रकार ने एक-एक विकेट लिया।
मंधाना ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मंधाना का बल्ला जमकर चला और उन्होंने इस टीम के खिलाफ पहले दो मैचों में शतक लगाया जबकि तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया। इस वनडे सीरीज के पहले मैच में मंधाना ने 127 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली जबकि दूसरे मैच में 120 गेंदों पर 136 रन बनाए जबकि तीसरे मैच में उन्होंने 83 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली। मंधाना इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 114.3 की औसत के साथ कुल 343 रन बनाए।