भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड दौरे की हार से शुरुआत की है। एकमात्र टी20 मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। स्टार बैटर स्मृति मंधाना के बिना उतरी मेहमानों की टीम को मेजबानों ने मात देकर इकलौते मैच की टी20 सीरीज अपने नाम की है। भारत की टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ये लगातार चौथी हार है।
भारतीय महिला टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में दो मुकाबले अक्टूबर 2021 में हारी थी और उससे पहले इंग्लैंड में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की थी।
पूजा ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 16 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। वहीं दीप्ति ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके थे। इसके बाद 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में यस्तिका भाटिया (26) ने शेफाली वर्मा (13) के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन इसके लिए 39 गेंदें खेलीं।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर सकीं और उन्होंने 13 गेंदों पर महज 12 रन बनाए। 25 वर्षीय सभिनेनी मेघना ने 30 गेंदों पर 37 रनों की साहसी पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। मेघना ने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए। भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई।
न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में ओपनर बेट्स ने 34 गेंदों पर सर्वाधिक 36 रनों का योगदान दिया था। उनके बाद कप्तान डिवाइन ने 31, मैडी ग्रीन ने 26 और ताहुहु ने 27 रनों की अहम पारियां खेली थीं। गेंदबाजी में जेस कर, एमिलिया कर और हैली जैनसन ने 2-2 विकेट लेकर भारतीय टीम की बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की टी20 में ये 9वीं हार है। दोनों टीमों के बीच यह 13वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था। भारत को सिर्फ चार बार 13 में से जीत मिली है। आखिरी बार भारत 27 फरवरी 2020 को मेलबर्न में जीता था। टी20 के बाद दोनों टीमें अब 12 फरवरी से पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेंगी। 24 फरवरी तक वनडे सीरीज चलेगी। उसके बाद 4 मार्च से महिला वनडे वर्ल्ड कप भी यहां ही खेला जाएगा।