India Women vs England Women, 2nd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 3 मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 88 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिलाओं ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला वनडे 7 विकेट से जीता था। दूसरे वनडे में भारत की जीत में हरमनप्रीत कौर की तूफानी बल्लेबाजी और रेणुका सिंह की कहर बरपाती गेंदों ने अहम भूमिका निभाई। हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 10 ओवर में 57 रन देकर 4 विकेट चटकाए। रेणुका के अलावा दयालन हेमलता ने 2.2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शैफाली वर्मा (एक ओवर में 5 रन देकर) और दीप्ति शर्मा (7 ओवर में 40 रन देकर) भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहीं।

भारत ने 23 साल बाद इंग्लैंड में एकदिवसीय सीरीज जीती है। इससे पहले उसने ऐसा 1999 में किया था। तब उसने 3 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। उस सीरीज में भारतीय टीम की कमान चंद्रकांता कौल (Chanderkanta Kaul) के हाथों में थी। खास यह है कि मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (मोगा) और चंद्रकांता कौल (जालंधर) दोनों ही पंजाब में जन्मीं हैं।

भारत की इंग्लैंड में यह 9वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। इससे पहले हुई 8 वनडे द्विपक्षीय सीरीज में से वह सिर्फ एक को ही अपने नाम करने में सफल हो पाई है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम यदि सीरीज के तीसरे वनडे में भी जीत हासिल करने में सफल रहती है तो वह एकदिवसीय में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में क्लीन स्वीप करेगी।

इससे पहले हरमनप्रीत कौर (नाबाद 143 रन) के शतक और हरलीन देओल (58 रन) के अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम इंग्लैंड को 334 रन का लक्ष्य देने में सफल रही। हरमनप्रीत ने 111 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में 18 चौके और चार छक्के जड़े। हरलीन देओल ने 72 गेंद खेलीं। इसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की।

भारतीय महिलाओं ने पहली बार इंग्लैंड में जीते लगातार 3 एकदिवसीय मैच

भारत ने इंग्लैंड में अब तक 34 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उसने 8 में जीत हासिल की है, जबकि 24 में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इंग्लैंड में पहली बार लगातार तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं। इससे पहले उसने वॉर्सेस्टर (Worcester) में 3 जुलाई 2021 को खेले गए मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में टीम की कमान मिताली राज के हाथों में थी। मिताली राज ने उस मैच में नाबाद 75 रन की पारी खेली थी।

झूलन गोस्वामी लॉर्ड्स में खेलेंगी अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 24 सितंबर 2022 को लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है। यह मैच भारत की वरिष्ठ गेंदबाज झूलन गोस्वामी का फेयरवेल मैच भी है। झूलन गोस्वामी पहले ही कह चुकी हैं कि वह लॉर्ड्स में अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगी। तीसरा एकदिवसीय मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना है।