India Women vs Australia Women, 2nd T20I Result In Super Over: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सुपर ओवर में 11 दिसंबर 2022 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 5 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले 16 टी20 मैच के विजयी अभियान पर भी रोक लगा दी। ऑस्ट्रेलिया की 2022 में किसी भी प्रारूप में यह पहली हार है।
इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 20 ओवर में एक विकेट पर 187 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) और देविका वैद्य की पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। इससे मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।
स्मृति मंधाना ने 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 गेंद में 79 रन बनाए। शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंद में 34 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंद में 21 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने 3 छक्के की मदद से 13 गेंद में 26 रन ठोके। देविका वैद्य (Devika Vaidya) 2 चौके की मदद से 5 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।
ऋचा घोष और स्मृति मंधाना ने सुपर ओवर में भी बिखेरा जलवा (Richa Ghosh And Smriti Mandhana Shines In Super Over)
सुपर ओवर में ऋचा घोष ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना ने जलवा दिखाया। भारत ने सुपर ओवर में एक विकेट गंवाकर 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम रेणुका सिंह की कसी हुई गें दबाजी के सामने सुपर ओवर में एक विकेट पर 16 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की 2022 में टी20 इंटरनेशनल में यह पहली हार है।
सुपर ओवर का रोमांच (Super Over Thrill)
भारत की पारी (India Innings In Super Over)
- 0.1: ऋचा घोष ने हेदर ग्रैम की लेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का मारा।
- 0.2: हेदर ग्रैम ने अपनी ही गेंद पर ऋचा का कैच लपक लिया।
- 0.3: हरमप्रीत कौर ने हेदर ग्रैम की यॉर्कर लेंथ बॉल को पॉइंट की दिशा में खेल तेजी से एक रन चुराया।
- 0.4: स्मृति मंधाना ने पीछे हटकर पॉइंट के ऊपर से करारा शॉट लगाया और गेंद सीमा-रेखा के बाहर चली गई।
- 0.5: स्मृति मंधाना ने थोड़ा रूम बनाकर गजब टाइमिंग के साथ छक्का जड़ दिया।
- 0.6: स्मृति मंधाना ने डीप मिडविकेट के पास पुल किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बहुत अच्छी फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया गया, लेकिन स्मृति और हरमनप्रीत ने 3 रन दौड़कर पूरे किए! इस तरह भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी (Australia Innings In Super Over)
- 0.1: रेणुका सिंह की गेंद पर कप्तान एलिसा हीली ने चौका जड़ दिया।
- 0.2: हीली ने रेणुका की यॉर्कर को मिड ऑफ की ओर खेला। हरमनप्रीत ने तेजी से फील्ड कर थ्रो किया, लेकिन तब तक हीली ने एक रन चुरा लिया। अगर डायरेक्ट हिट होता तो हीली आउट हो जातीं।
- 0.3: रेणुका सिंह ने एश्ले गार्डनर का विकेट झटक लिया। गार्डनर ने लेंथ बॉल को हवा में खेला और लॉन्ग ऑफ पर राधा यादव ने कैच लपक लिया।
- 0.4: रेणुका सिंह की फुल लेंथ बॉल पर ताहिला मैक्ग्रा एक रन ही ले पाईं। ताहिला ने मिड ऑफ पर ड्राइव लगाया, लेकिन गेंद फील्ड कर ली गई।
- 0.5: एलिसा हीली ने डीप पॉइंट की ओर खेला, गेंद मिसफील्ड हुई और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 4 रन जुड़ गए।
- 0.6: रेणुका सिंह की यह गेंद फुल टॉस थी। एलिसा हीली ने हटकर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का मार दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सुपर ओवर में 16 रन ही बने। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम 2022 में टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हारी।