साल 2024 के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 190 रन के बहुत बड़े अंतर से हरा दिया। इस हार के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत का क्लीन स्वीप हो गया। भारत 2007 के बाद से अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाया है।
148 पर ऑलआउट हो गई टीम इंडिया
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 338/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम 339 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 32.4 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 29 रन की पारी खेली।
लिचफील्ड ने खेली 119 रन की पारी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर फिबी लिचफील्ड ने सबसे अधिक 119 रन की पारी खेली। उन्होंने हीली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की थी। लिचफील्ड ने 125 गेंद पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 119 रन बनाए। हीली ने 85 गेंद पर 82 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भी वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
2007 के बाद से घरेलू मैदान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं जीता भारत
इस हार ने भारतीय टीम को और विचलित कर दिया है। भारतीय महिला टीम का इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को वनडे में अपने घरेलू मैदान पर हराने का पिछले 16 साल से चला आ रहा इंतजार और बढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया की यह भारतीय धरती पर वनडे में लगातार दसवीं जीत है। भारत 2007 के बाद से अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाया है।
रोहित शर्मा की होगी 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी? ये है भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
भारत की खराब रही शुरुआत
आखिरी वनडे में 339 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। पांचवें ओवर में ही यास्तिका भाटिया (06) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया। इसके बाद स्मृति मंधाना (29) भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाईं। भारत को शुरुआती दोनों झटके मेगन शट (23 रन देकर दो विकेट) ने दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 3 रन बनाकर आउट हो गईं। दूसरे वनडे में 96 रन की शानदार पारी खेलने वाली ऋचा घोष इस मुकाबले में 19 रन बनाकर आउट हो गईं।
इसके बाद अमनजोत कौर (03) और पूजा वस्त्राकर (14) भी सस्ते में पवेलियन लौट गईं। दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रही। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया तथा श्रेयंका पाटिल (37 रन देकर तीन विकेट) से मिले। भारत की तरफ से अमनजोत कौर ने भी दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 70 रन खर्च किए।