तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट के बहुत बड़े अंतर से हरा दिया है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 142 का लक्ष्य दिया था जिसे भारतीय टीम ने 17.4 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने 1 विकेट खोकर 145 रन बना लिए। भारत ने इकलौता विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गंवाया। मंधाना ने इस मैच में 54 रन की पारी खेली। मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा (62) ने भी विस्फोटक पारी खेली।

मंधाना और शेफाली के बीच 137 रन की साझेदारी

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए 12वें ओवर में 100 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। भारतीय पारी का 12वां ओवर ताहिला मैकग्रा ने डाला था। इस ओवर में कुल 24 रन आए थे। इसी ओवर में भारत का स्कोर 115/0 हो गया था। ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

INDW vs AUSW 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 142 का लक्ष्य, तितास साधु को मिला बेस्ट बॉलिंग फिगर

स्मृति मंधाना ने पूरे किए 3000 टी20 इंटरनेशनल रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। 142 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना शेफाली के साथ मिलकर अहम साझेदारी की। उन्होंने इस दौरान 3000 टी20 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए। मंधाना ने 2 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। इसी के साथ स्मृति रोहित और विराट के क्लब में शामिल हो गईं। दरअसल, स्मृति 3000टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली चौथी भारतीय बनीं। उनसे आगे हरमनप्रीत कौर, रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं।

बिग बैश लीग में हादसा: नेट पर अभ्यास के दौरान मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर के सिर में लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

तितास साधु को मिला टी20I का बेस्ट बॉलिंग फिगर

भारतीय बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। 19 साल की तितास साधु ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। तितास साधु ने अपने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने बेथ मूनी, ताहिला मैकग्रा, एश्ले गार्डनर और सदरलैंड का विकेट लिया। तितास का ये टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन भी था। उन्होंने अपना बेस्ट टी20I बॉलिंग फिगर हासिल किया। इससे पहले उन्होंने एशियन गेम्स में श्रीलंका के खिलाफ 3/6 फिगर हासिल किया था।