Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के दौरान एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं जो सिर्फ अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम पर ही दर्ज था। दरअसल विराट कोहली भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं जो पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज कर लेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी और पहला टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच डोमिनिका में खेली जाएगी।
पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे विराट कोहली
विराट कोहली ने जब साल 2011 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी तब उन्होंने पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था। कोहली तब पहली बार वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे और किंग्सटन में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से शिवनारानण चंद्रपॉल ने भी खेला था। अब साल 2023 में विराट कोहली फिर से कैरेबियाई दौरे पर हैं और वो 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेंगे।
इस मैच में इस बात की पूरी संभावना है कि वेस्टइंडीज की तरफ से शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे टैगेनारिन चंद्रपॉल को भी खेलने का मौका मिलेगा। यानी विराट कोहली अब शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे के खिलाफ इस मैच में खेलेंगे जो उनका 110वां टेस्ट मैच होगा। कोहली ने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच पिता शिवनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ खेला था तो वहीं वो 110वां टेस्ट मैच उनके बेटे के खिलाफ खेलेंगे साथ ही वो पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ खेलने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर भी बन जाएंगे।
पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ खेल चुके हैं सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ खेलने वाले पहले प्लेयर थे। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में साल 1992 में ज्योफ मार्श के खिलाफ खेला था तो वहीं साल 2011-12 में उन्होंने ज्योफ मार्श के बेटे शॉन मार्श के खिलाफ खेला था। 1992 में सचिन तेंदुलकर पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थो तो वहीं साल 2011-11 में वो आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे।
