भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। टीम इंडिया ने साल 2002 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है और कैरेबियाई धरती पर टीम इंडिया ने इससे पहले आखिरी बार दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2019 में खेली थी।

इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 से जीत मिली थी और यह पहला मौका था जब भारत ने वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में उनकी धरती पर क्लीन स्विप किया था। बात वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की हो तो यहां सुनील गावस्कर का जिक्र करना बनता है क्योंकि वो भारत की तरफ से इस टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन साथ ही सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ गावस्कर का टेस्ट रिकॉर्ड काफी हैरान करने वाला है।

गावस्कर का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड

लिटिम मास्टर सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर के दौरान 27 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 48 पारियों में उन्होंने 65.45 की औसत से साथ रन बनाए थे। इन मैचों में उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2749 रन बनाए थे जिसमें 13 शतक शामिल था और इनमें तीन दोहरा शतक था। उन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बार किसी टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था और कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 236 रन रहा था। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उस दौर में क्रिकेट खेला था जब उस टीम के पास मैल्कम मार्शल, एंडी रॉबर्ट्स, कर्टनी वॉल्श, माइकल होल्डिंग, कर्टली एम्ब्रोस, जोएल गार्नर जैसे घातक गेंदबाज थे और उन्होंने इन सबसे खिलाफ हमेशा बिना हैलमेट लगाए खेला था।

टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर

मैच – 27
पारी – 48
रन – 2749
औसत – 65.45
शतक – 13
अर्धशतक – 7
दोहरा शतक – 3
एक श्रृंखला में 700+ रन – 2 बार

वेस्टइंडीज में 7 टेस्ट शतक गावस्कर के नाम

गावस्कर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज में 7 टेस्ट शतक लगाए थे। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 34 शतक लगाए थे जिसमें 16 शतक भारत में ठोके थे जबकि विदेशी धरती की बात करें तो सबसे ज्यादा शतक उन्होंने वेस्टइ़ंडीज में ही लगाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 शतक, पाकिस्तान में उन्होंने 3 शतक, इंग्लैंड में 2 शतक जबकि न्यूजीलैंड में उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट शतक लगाया था।