भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियों का पहला असर क्रिकेट विश्व कप पर नहीं बल्कि भारत ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज पर पड़ता दिखाई दे रहा है।फर्स्ट पोस्ट की खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच बन रहे युद्ध जैसे हालात के चलते मोहाली वनडे को शिफ्ट किया जा सकता है। इस फैसले के पीछे की वजह यह है कि भारतीय वायुसेना के बेस के बगल में ही यह स्टेडियम है। यही कारण है कि यहां ऊंचे लाइट टावरों को लगाने की भी इजाजत नहीं दी गई थी।

यहां नाइट मैच के आयोजन के लिए लाइटों का भी अलग किस्म का बंदोबस्त किया गया है। एयरफोर्स बेस की गतिविधियों में बिना खलल डाले इस लाइट की मदद से नाइट मैच का आयोजन करवाया जाता है।मोहाली वनडे के साथ-साथ दिल्ली वनडे को भी शिफ्ट किया जा सकता है। पांच वनजे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाना है। अगर इन दोनों जगहों पर मैच नहीं होंगे तो फिर इन मैचों का आयोजन बेंगलुरू और कोलकाता में हो सकता है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप से पहले भारत दौरे पर है। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  टी-20 और पांच वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है। जिसमें से दो टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों टी-20 मैच में भारत को हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 कब्जा जमाया। पहला टी-20 ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट से अपने नाम किया तो वहीं दूसरा टी-20  ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से अपने नाम कर सीरीज में बढ़त बना ली। बात करें वनडे मैच की तो  दोनों टीमों के बीच तय कार्यक्रम कुछ ऐसा है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे
 – 2 मार्च (शनिवार) – हैदराबाद – दोपहर 1.30 बजे
भारत- ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे – 5 मार्च (मंगलवार) – नागपुर – दोपहर 1.30 बजे
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे – 8 मार्च (शुक्रवार) – रांची – दोपहर 1.30 बजे
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे – 10 मार्च (रविवार) – चंडीगढ़ – दोपहर 1.30 बजे
भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवां वनडे – 13 मार्च (बुधवार) – दिल्ली – दोपहर 1.30 बजे