टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है, लेकिन ऐसा होता है और कई बल्लेबाजों ने क्रिकेट के लंबे प्रारूप में ऐसा कमाल करके दिखाया है। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए तिहरा शतक लगाया और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। हैरी ब्रुक को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
टेस्ट क्रिकेट में ये छठा मौका था जब इंग्लैंड की तरफ से किसी बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाने का कमाल किया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा तिहरा शतक अगर किसी टीम के तरफ से लगा है तो वो ऑस्ट्रेलिया है और कमाल की बात ये कि इस लिस्ट में पाकिस्तान की टीम भारत से भी आगे है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगे हैं 8 तिहरा शतक
टेस्ट क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा तिहरा शतक लगाने वाले टीमों की बात की जाए तो इसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है और इस टीम की तरफ से अब तक कुल 8 तिहरा शतक क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में लग चुका है। वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की तरफ से अब तक 6-6 तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में लग चुका है और ये दोनों टीमें इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं जबकि पाकिस्तान की टीम की तरफ से अब तक 4 बार तिहरा शतक लग चुका है और ये टीम तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत और श्रीलंका की टीमें हैं जिनकी तरफ से 3-3 बार टेस्ट में तिहरा शतक लग चुका है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक बार ऐसा हुआ है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा तिहरा शतक लगाने वाली टीमें
8 – ऑस्ट्रेलिया
6 – इंग्लैंड
6 – वेस्टइंडीज
4 – पाकिस्तान
3 – भारत
3 – श्रीलंका
1 – न्यूजीलैंड
1 – दक्षिण अफ्रीका</p>
हैरी ब्रुक ने किया कमाल
इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हैरी ब्रुक तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने। पाकिस्तान के खिलाफ ब्रुक ने 322 गेंदों पर 3 छक्के और 29 चौकों की मदद से 317 रन की पारी खेली और ये उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर भी रहा। ब्रुक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। टेस्ट क्रिकेट में हैरी ब्रुक से पहले 5 और भी बल्लेबाज थे जिन्होंने तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था।
टेस्ट में इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
1930 – एंडी सैंडहम
1933 – वैली हैमंड
1938 – लियोनार्ड हटन
1965 – जॉन एडरिक
1990 – ग्राहम गूच
2024 – हैरी ब्रुक
