भारतीय टेनिस खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में इस टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दिन दांव पर लगे तीनों स्वर्ण पदक जीते। भारत ने महिला एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा।

बुधवार को खेले गए सभी फाइनल मैच भारतीयों के बीच ही खेले गए। पुरुष युगल में रामकुमार रामनाथन और विजय प्रशांत ने दिविज शरण और सनम सिंह की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। अंकिता राणा ने इसके बाद महिला एकल में हमवतन प्रेरणा भांबरी को 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त देकर सोने का तमगा हासिल किया।

अंकिता ने बाद में दिविज शरण के साथ जोड़ी बनाई और मिश्रित युगल फाइनल में सनम सिंह और प्रार्थना थोम्ब्रे की जोड़ी को 6-2, 7-6 से हराकर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। गुरुवार को भी पुरुष एकल और महिला युगल फाइनल भी भारतीयों के बीच ही खेले जाएंगे।
पुरुष एकल में साकेत मयनेनी और रामकुमार रामनाथन आमने सामने होंगे जबकि महिला युगल फाइनल रिषिका सुनकारा और नताशा पाल्हा व प्रार्थना थोम्ब्रे और शर्मदा बालुशिका की जोड़ियों के बीच खेला जाएगा।

मयनेनी ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को 6-2, 6-1 से हराया जबकि रामनाथन ने एक अन्य सेमीफाइनल में शमल दिसानायके को 6-4, 7-5 से पराजित किया। गुवाहाटी, 10 फरवरी (भाषा)। भारतीय टेनिस खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में इस टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दिन दांव पर लगे तीनों स्वर्ण पदक जीते। भारत ने महिला एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा।

बुधवार को खेले गए सभी फाइनल मैच भारतीयों के बीच ही खेले गए। पुरुष युगल में रामकुमार रामनाथन और विजय प्रशांत ने दिविज शरण और सनम सिंह की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। अंकिता राणा ने इसके बाद महिला एकल में हमवतन प्रेरणा भांबरी को 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त देकर सोने का तमगा हासिल किया।

अंकिता ने बाद में दिविज शरण के साथ जोड़ी बनाई और मिश्रित युगल फाइनल में सनम सिंह और प्रार्थना थोम्ब्रे की जोड़ी को 6-2, 7-6 से हराकर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। गुरुवार को भी पुरुष एकल और महिला युगल फाइनल भी भारतीयों के बीच ही खेले जाएंगे।
पुरुष एकल में साकेत मयनेनी और रामकुमार रामनाथन आमने सामने होंगे जबकि महिला युगल फाइनल रिषिका सुनकारा और नताशा पाल्हा व प्रार्थना थोम्ब्रे और शर्मदा बालुशिका की जोड़ियों के बीच खेला जाएगा। मयनेनी ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को 6-2, 6-1 से हराया जबकि रामनाथन ने एक अन्य सेमीफाइनल में शमल दिसानायके को 6-4, 7-5 से पराजित किया।