Violence in Pakistan: पाकिस्तान में इस समय हालात बहुत खराब है। जबसे पूर्व प्रधानमंत्री और वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इमरान खान गिरफ्तार हुए हैं लोग सड़कों पर उतर आए हैं। हर ओर हिंसा हो रही है। इस बीच पाकिस्तान में भारत के हाई कमिशनर ने वहां मौजूद भारतीय खिलाड़ियों को फौरन वापस जाने के निर्देश दिए हैं।
भारतीय खिलाड़ी लौटेंगे भारत
लाहौर में चल रहे मिड इस्ट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत की ओर से 30 खिलाड़ियों की टीम पाकिस्तान गई थी। ये सभी खिलाड़ी वागा बॉर्डर के रास्ते से लाहौर पहुंची थी। भारत के अलावा सऊदी अरब, यूएई, जॉर्डन और बांग्लादेश की टीमें भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थीं। पाकिस्तान में फिलहाल इंटरनेश और ब्रॉडबैंड की सुविधा बंद है।
यूएस एंबेसी ने भी जारी किया एलर्ट
यूएमस एंबेसी ने भी पाकिस्तान जाने वाले अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एलर्ट जा रहे हैं। इसके अलावा वहां मौजूद अमेरिकी लोगों से भी सतर्क रहने को कहा है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता अपने नेता की गिरफ्तारी से नाराज है। वह सड़कों पर बसें जला रहे हैं। पुलिस ने कई जगह उत्पाद मचा रहे समर्थकों पर फायरिंग भी की है। इसके अलावा बम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
यूनाइटेड किंगडम ने भी कॉमन वेल्थ और डेवलपमेंट ऑफिस की ओर से भी पाकिस्तान में मौजूद ब्रिटेन के सभी लोगों को सावधानी बरतनें और राजनीतिक रैलियों से दूर रहने को कहा है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना किया गया है। पाकिस्तान में बनी तनाव की स्थिति के बीच आतंकवाद, सांप्रदायिक हिंसा और अपहरण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए।