भारत में अपने तीसरे सीजन के लिए तैयार मोटरस्पोर्ट इवेंट इंडियन रेसिंग फेस्टिवल से खेल जगत का एक बड़ा नाम जुड़ा है। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली 2024 सीजन से पहले कोलकाता रॉयल टाइगर्स रेसिंग टीम के मालिक बन गए हैं। यह साझेदारी इंडियन रेसिंग के लिए बहुत बड़ी बात है। इसका उद्देश्य पूरे भारत में मोटरस्पोर्ट इकोसिस्टम का विस्तार करना है।
रेसिंग प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड की इंडियन रेसिंग फेस्टिवल एक ऐसा मोटरस्पोर्ट इवेंट है, जिसे भारत में बढ़ते मोटरस्पोर्ट फैन बेस को लुभाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फेस्टिवल में दो मुख्य चैंपियनशिप शामिल हैं- इंडियन रेसिंग लीग (IRL) और फॉर्मूला 4 इंडियन चैंपियनशिप (F4IC)।
इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में आठ शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी
इस साल अगस्त से नवंबर तक होने वाले इस इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में आठ शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, कोच्चि और अहमदाबाद हैं। इस बार यह हाई-स्पीड एक्शन का एक रोमांचक सीजन होने वाला है। कोलकाता पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहा है। इससे इस प्रतियोगिता में रोमांच और बढ़ेगा।
पूर्वी भारत में मोटर रेसिंग के नए युग की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट में ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’और ‘दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली मालिक के तौर पर कोलकाता रॉयल टाइगर्स से जुड़े हैं। उनकी मौजूदगी पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत में मोटर रेसिंग के नए युग की शुरुआत हो सकती है।
इंडियन सुपर लीग की टीम एटीके मोहन बागान के भी मालिक
सौरव गांगुली ने ने 113 टेस्ट और 311 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह अपने खेल के दिनों में युवा प्रतिभाओं को निखारने और टीमों को जीत की ओर ले जाने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। इंडियन रेसिंग फेस्टिवल के अलावा वह इंडियन सुपर लीग की टीम एटीके मोहन बागान के भी मालिक हैं।