खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर हुई शेफाली वर्मा अब वापसी की कोशिश में कर रही हैं। वह बैक टू बैक तूफानी पारी खेल रही हैं। घरेलू टूर्नामेंट वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने तूफानी शतक लगाया। उनकी पारी ने टीम की जीत में अहम रोल निभाया। सिर्फ इतना ही नहीं शेफाली ने गेंदबाजी से भी टीम के लिए योगदान दिया।
टीम ए और टीम डी के बीच एमए चिदंबरम में मैच खेला गया। शेफाली वर्मा धारा गुर्जर के साथ ओपनिंग करने उतरे। शेफाली ने यहां एक छोर से पारी को संभाला। शेफाली वर्मा ने टीम D के खिलाफ 166.6 की स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए। वह 70 गेंदों में 115 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और छह छक्के लगाए। ये इस टूर्नामेंट में उनका शेफाली का चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है। इससे पहले वो दो बार नवर्स नाइटीज का शिकार हुईं थी।
इससे पहले उन्होंने पिछले 3 मुकाबलों में 95, 91 और 87 रन की पारी खेली थी। वह सोमवार को शतक लगाकर वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में अब तक 388 रन बनाए हैं। टीम डी मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उन्होंने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 211 रन बनाए। उनकी ओर से एम दक्षिमी ने 42 रन की पारी खेली वहीं एस अनुशा ने 41 रन बनाए। टीम ए की ओर से अरुंधती रेड्डी और शेफाली वर्मा ने तीन विकेट लिए। शेफाली वर्मा की पारी की बदौलत इंडिया ए ने 36.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने भी उम्मीद जताई थी कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण शेफाली जल्द वापसी करेंगी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कहा,’ पिछली दो या तीन एकदिवसीय श्रृंखलाओं में टीम का हिस्सा नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में प्रतिका (रावल) ने पिछली श्रृंखला में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। शेफाली ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये है और वह निश्चित रूप राष्ट्रीय टीम की योजना में शामिल है। मैं खुश हूं कि उसने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये।’