भारतीय जूनियर हाकी टीम एशियाई कप खिताब जीत कर सोमवार की देर रात को वतन लौटी। मलेशिया में हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था और उसने फाइनल में पाकिस्तान को 6-2 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया। हवाई अड्डे पर हाकी इंडिया के अधिकारियों और प्रशंसकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें फूलों के हार से लाद दिया।

भारत ने एशिया कप में जापान को 2-1 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। क्वार्टर फाइनल में उसने ओमान को 9-0 और सेमीफाइनल में जापान को 6-1 से करारी शिकस्त दी।

फाइनल में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6-2 से रौंदकर खिताब जीता। भारत की तरफ से ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 15 गोल किए। वे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। हाकी इंडिया ने हर खिलाड़ी और कोच को एक-एक लाख और सहयोग स्टाफ में से हर एक को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।