भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ब्रेक पर है। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ी अभी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में व्यस्त हैं। भारतीय टीम की मैदान पर वापसी जून के अंत में होगा। इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करेगी। इससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के साथ रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है।
2024 के अंत 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इस दौरान भारतीय टीम का माहौल खराब होने की खबरें आई थीं। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच मतभेद की बातें सामने आई थीं। एबीपी न्यूज के क्रार्यक्रम में मंगलवार (6 मई) को गौतम गंभीर से रोहित शर्मा के साथ रिश्तों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके और रोहित शर्मा के बीच कुछ नहीं चल रहा। वे भारतीय कप्तान सम्मान करते है।
चैपियंस ट्रॉफी नहीं जीते होते तो आप क्या-क्या सवाल पूछते?
गौतम गंभीर ने कहा, “कुछ लोगों ने जो यूट्यूब चैनल चलाते हैं,जो एक्सपर्ट बने पड़े हैं उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल चलाने के लिए टीआरपी के लिए ये चीजें बोली हैं। दो महीने पहले हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। आप इमेजिन करिए हम चैपियंस ट्रॉफी नहीं जीते होते तो आप क्या-क्या सवाल पूछते?
रोहित शर्मा का सम्मान करता हूं
गौतम गंभीर ने कहा, “दो महीने पहले एक कोच और कैप्टन ने मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी जीता। उसके बाद आप ये पूछ रहे हो कि मेरा और रोहित शर्मा के बीच कुछ चल रहा है। इतना ही चल रहा है कि मैं उस व्यक्ति का सम्मान करता हूं। उन्होंने जो कुछ भी भारतीय क्रिकेट के लिए किया उसका सम्मान करता हूं।”
होमवर्क करने की जरूरत
गौतम गंभीर ने कहा, “मैं हमेशा उनके योगदान के लिए उनका सम्मान करूंगा। ये अभी नहीं है शुरुआत में जब वह टीम में आए थे तब से है। आगे जाकर भी ऐसा रहेगा। अगर लोगों ने टीआरपी के लिए यूट्यूब चैनल चलाने के लिए ये सवाल उठाए हैं तो उन्हें होमवर्क करने की जरूरत है।”