भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त इंजरी की वजह से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। आजतक के मुकाबिक बीजेपी चाहती है कि शमी बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़े, लेकिन इस पर अंतिम फैसला उन्हें ही लेना है। शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं साथ ही वह भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं।

चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला शमी का होगा

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने यह प्रस्ताव शमी को दिया है और उनसे संपर्क किया जा चुका है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला उनका ही होगा। फिलहाल शमी अपनी सर्जरी के बाद क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और वह आईपीएल 2024 में भी अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए नहीं खेलेंगे। मो. शमी वनडे वर्ल्ड कप में भी इंजरी से गुजर रहे थे, लेकिन उन्होंने इंजेक्शन लेकर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान शमी भयंकर दर्द से गुजर रहे थे, लेकिन क्रिकेट फैंस के यह बात नहीं पता थी और टूर्नामेंट के बाद यह सच्चाई सबके सामने आई।

वनडे वर्ल्ड कप के आखिरी सीजन में शमी को शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन जब उन्हें मौका मिला तब उन्होंने घातक गेंदबाजी की और सिर्फ 7 मैचों में ही सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। इस वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे और इस दौरान उन्होंने 3 बार फाइव विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हॉल भी लिया था। शमी ने भारत के लिए अब तक खेले 64 मैचों में 229 विकेट लिए हैं तो वहीं 101 वनडे मैचों में उनके नाम पर 195 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 23 टी20आई मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं।