21 अगस्त यानी बुधवार को CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2023-24 का आयोजन किया गया जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे बॉलर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। शमी के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर जबकि विराट कोहली को मेंस वनडे बैट्समैन ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। इस कार्यक्रम में यशस्वी जायसवाल को मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर जबकि आर अश्विन को मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर का टाइटल दिया।
खराब प्रदर्शन पर रोहित को आता है गुस्सा
तेज गेंदबाज मो. शमी ने इस कार्यक्रम के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की और कहा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की सबसे अच्छी बात ये है कि वह आपको पूरी आजादी देते हैं, लेकिन उसके बाद अगर आप उनकी उम्मीदों के मुताबिक काम नहीं कर पाते हैं तो फिर वह आपको एडवाइस देते हैं कि क्या करना चाहिए। इसके बाद भी अगर आपका प्रदर्शन अच्छा नहीं हो रहा होता है तो फिर हम उनके रिएक्शन टीवी स्क्रीन पर देखते हैं और उनके बिना बोले हम समझ जाते हैं। हालांकि इसके बाद वो सामने मुस्कुराते हुए आते हैं, लेकिन हमारे लिए इतना ही काफी होता है।
आपको बता दें कि शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ही इस खिताब से नवाजा गया जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। इसमें हिटमैन का प्रदर्शन शानदार रहा था तो वहीं उनकी कप्तानी भी बेहतरीन रही थी। यही नहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची थी और इस टूर्नामेंट में भी रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रोहित की इस कामयाबी की वजह से ही उन्हें मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 पारियों में 36.71 की औसत से 257 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 156.70 का था।