भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पत्नी डोना के साथ मंगलवार (20 अगस्त) को प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले सौरव ने एक्स (X) पर अपनी प्रोफाइल फोटो काली कर दी थी।
इसके बाद उन्हें ताने मिले थे। लोगों ने कहा था कि केवल प्रोफाइल ब्लैक करने से काम नहीं चलेगा। आपको खुलकर सामने आना होगा। एबीपी आनंदा ने गंगोपाध्याय परिवार के हवाले से यह जानकारी दी है कि सौरव इस पदयात्रा का हिस्सा होंगे। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करेंगे। इसमें डोना के डांस स्कूल दीक्षामंजरी के बच्चे भी हिस्सा होंगे।
डोना का डांस स्कूल करेगा मार्च का आयोजन
विरोध मार्च का आयोजन डोना का डांस स्कूल दीक्षामंजरी करेगा। एबीपी आनंदा के अनुसार इस मार्च में डोना के सभी छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इसके लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है। दीक्षामंजरी के सभी छात्रों ने निर्णय लिया है कि वे इस दौरान काले कपड़े पहनेंगे और सड़कों पर उतरेंगे।गंगोपाध्याय परिवार के सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम साढ़े सात बजे मार्च शुरू होगा।
सौरव इससे पहले भी मामले के विरोध जता चुके हैं
यह मार्च बेहाला के बीरेन रॉय रोड स्थित सौरव के घर के सामने से शुरू होगा और जनकल्याण, जेम्स लॉन्ग सारणी होते हुए बेहाला ब्लाइंड स्कूल तक जाएगा। वहां से फिर दीक्षामंजरी लौटने का कार्यक्रम है। सौरव इससे पहले भी मामले के विरोध जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना बेहद भयानक है। क्रिकेट के इस पूर्व सितारे ने अपराधियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की थी।