Sanju Samson Wife: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। भारतीय क्रिकेट में संजू का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन आईपीएल में वो खासे सफल रहे हैं।

संजू सैमसन के क्रिकेट करियर में उनकी पत्नी का काफी योगदान रहा है जिन्होंने हमेशा उन्हें प्रेरित करने का काम किया है। संजू सैमसन की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उन्हें संजू को सपोर्ट करते हुए क्रिकेट मैदान पर काफी कम ही देखा गया है।

संजू सैमसन की पत्नी करती हैं बिजनेस

संजू सैमसन की पत्नी का नाम चारुलता (रमेश) सैमसन है और वो केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में रहती हैं। चारुलता ने तिरुवनंतपुरम के आर्य सेंट्रल स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की और फिर वो कैमेस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई करने के लिए मार इवानियोस कॉलेज चली गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारुलता बिसनेस वुमेन हैं। संजू सैमसन ईसाई समुदाय से हैं जबकि चारुलता हिंदू नायर हैं। चारुलता रमेश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और संजू के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। चारुलता खुद का बिजनेस करती हैं और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 50 से 60 लाख के बीच है।

संजू-चारुलता ने की थी लव मैरिज

भारतीय बल्लेबाज संजू सैसमन की चारुलता से मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी जब दोनों तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज में पढ़ रहे थे। उन्होंने चार साल से ज्यादा समय तक एक-दूसरे को डेट किया। संजू सैमसन ने अपने रिलेशन को गुप्त रखा था और शादी होने तक नहीं बताया कि वो किसके साथ डेटिंग कर रहे हैं।

संजू और चारुलता की शादी 22 दिसंबर 2018 में हुई थी और इन दोनों ने कोवलम के एक रिसॉर्ट में शादी की थी। फिलहाल इन दोनों का कोई बच्चा नहीं है। संजू अपनी पत्नी के साथ केरल में रहते हैं, लेकिन उनके पास देख में कई अन्य जगहों में भी घर हैं जिसमें बैंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद शामिल है। उनके हर घर की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।