भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी आयशा (प्यार से बेबो) का आज यानी 17 जुलाई 2025 को जन्मदिन है। शमी ने इस खास दिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर बेटी को बर्थडे की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘प्यारी बेटी, मुझे आज भी वे सारी रातें याद हैं जो हमने बातें करते हुए, हंसते हुए जागकर बिताई थीं और खासतौर पर तुम्हारा डांस। यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो। मैं तुम्हारे लिए जिंदगी में बस अच्छी चीजें ही चाहता हूं। ईश्वर तुम्हें आज और हमेशा प्यार, शांति, खुशी और अच्छी सेहत दे। जन्मदिन मुबारक हो।’

बेटी के डांस वीडियो पोस्ट करती हैं हसीन जहां

मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कभी-कभी बेटी आयशा के डांस करने वाले वीडियो शेयर करती हैं। हालांकि, शमी की बेटी डांस में कितनी सक्रिय है या इसका उनके जीवन में क्या महत्व है, इसका कोई प्रमाण नहीं मिलता है। शमी की पोस्ट संभवतः एक निजी पल है, जिसे उन्होंने अपनी पोस्ट में भावनात्मक रूप से शेयर किया।

मोहम्मद शमी की सोशल मीडिया पोस्ट्स में झलकता है कि वह बेटी आयशा से बहुत प्यार करते हैं। हालांकि, हसीन जहां का दावा है कि शमी बेटी की जिम्मेदारियों से बचते हैं और केवल सोशल मीडिया पर दिखावा करते हैं। इस तरह के बयानों ने उनके रिश्ते की तल्खी को और बढ़ा दिया है।

कानूनी लड़ाई का पर्याय बना शमी-हसीन का रिश्ता

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी पिछले कुछ वर्षों से विवादों में है। उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ उनके रिश्ते की कहानी, जो कभी प्यार और विश्वास की मिसाल थी, अब तल्खी और कानूनी लड़ाई का पर्याय बन चुकी है।

2012 में मुलाकात, 2014 में शादी

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात 2012 में आईपीएल के दौरान हुई थी। तब हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए चीयरलीडर के रूप में काम कर रही थीं। शमी और हसीन की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दो साल तक डेटिंग के बाद 6 जून 2014 को दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली।

शादी के बाद हसीन जहां ने मॉडलिंग छोड़कर गृहिणी बनने का फैसला किया। साल 2015 में हसीन जहां ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम आयशा (प्यार से बेबो) रखा गया। शुरुआती वर्षों में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते में दरारें दिखने लगीं। कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश: पत्नी और बेटी को 4 लाख रुपये महीना दें शमी; हसीन जहां ने कहा- अपने कुकर्मों से तौबा करें