पूर्व कप्तान और सभी क्रिकेट फार्म में देश के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिए आवेदन भरा है। बीसीसीआइ ने बताया है कि उन्हें 57 आवेदन मिले हैं, हालांकि उन्होंने कोई विशेष नाम नहीं बताया है। कुंबले की उम्मीदवारी उनके दर्जे को देखते हुए दिलचस्प होगी।
वे टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और चयनकर्ताओं के चेयरमैन संदीप पाटील से कुछ कदम आगे हैं। बीसीसीआइ के अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुंबले ने पद के लिये आवेदन भरा है और शायद वे चल रहे नामों में सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे। उनका नाम इसमें होने से यह दिलचस्प हो जाएगा।