भारत-पाकिस्तान के बीच बात अगर क्रिकेट मैच की हो तो मामला हाईवोल्टेज रहता है। ऐसे में फैंस भी अपने-अपने देश को जबरदस्त सपोर्ट करते हैं। मगर कई बार इसके चलते फैंस हद पार कर देते हैं। वो भूल जाते हैं कि ये महज खेल है और इसे खेल के रूप में ही लेना चाहिए। ना कि दो मुल्कों के बीच लड़ाई की तरह।

कुछ ऐसा ही अक्सर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलता है, जहां दोनों तरफ के लोग एक-दूसरे पर जमकर कमेंट करते हैं। लेकिन इसपर आईसीसी ने ऐसा बयान दिया है कि सबकी बोलती ही बंद हो गई। दरअसल हुआ यूं कि फेसबुक के एक स्टेट्स पर भारतीय फैन ने कमेंट किया कि ‘डियर आईसीसी… पाकिस्तान की इस टीम को वर्ल्ड कप के लिए बुलाना बंद करें क्योंकि ये इसके काबिल नहीं।’

आईसीसी ने फेसबुक पर दिया ये जवाब।

इसके जवाब में आईसीसी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से 2 घंटे के अंदर जवाब भी आ गया। ये रीप्लाई ऐसा था कि कोई भी इसे भूल नहीं सकता। इसमें आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी-2017 जीतने वाली पाकिस्तान टीम की फोटो थी साथ ही उसपर लिखा था कि ‘क्या आपका मतलब इन खिलाड़ियों से है?’ आईसीसी के इस जवाब को हजारों लोगों ने लाइक भी किया और तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया जताई।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी -2017 का फाइनल मुकाबला 18 जून को ओवल में खेला गया था, जिसमें टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए। इस विशाल टारगेट का पीछा करते हुए भारत महज 158 रन पर ही सिमट गया। भारत ने तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा (0) के रूप में अपना विकेट खोया। वहीं कप्तान कोहली (5) भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत अपने विकेट यूं ही लगातार खोते रहा। हालात ये रहे कि टीम इंडिया की आधी टीम महज 54 रन पर पवेलियन लौट गई। टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था। इसके साथ ही पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था।