भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरू होने जा रहे टेस्ट सीरीज को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स भी बेहद उत्साहित हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का खिताब अपने नाम करना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरै पर भारतीय टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में वो गलती नहीं दोहराना चाहेंगे। पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान विराट कोहली को पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम चयन को लेकर कुछ नसीहतें दीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे गए एक कॉलम में गावस्कर ने कप्तान कोहली को टीम में आर अश्विन और हार्दिक पंड्या को रखने की बात कही है। गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है। गावस्कर ने लिखा, ‘भारतीय टीम में इस समय पहले मैच में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए इस बात पर विचार-विमर्श चल रहा होगा। टीम इस दुविधा में होगी कि वह पहले पांच गेंदबाजों के साथ जाए 6 बल्लेबाजों को मौका दिया जाए?

इस समस्या का समाधन बताते हुए गावस्कर ने लिखा, ‘भारतीय टीम के पास आर आश्विन और हार्दिक पंड्या के रूप में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में बेहतर करके दे सकते हैं। विराट कोहली को पहले मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहिए। ये खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी में गहराई लाने का काम कर सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के पास लंबे स्कोर करने का अनुभव है।
अश्विन और पंड्या के नाम टेस्ट में शतक शामिल है और दोनों ही बल्लेबाज लोअर मिडल ऑर्डर टीम के लिए रन बना सकते हैं। दिनेश कार्तिक के बाद टीम के पास तीन अच्छे ऑलराउंडर होंगे। हार्दिक पंड्या और आर अश्विन का साथ कुलदीप यादव भी दे सकते हैं। भारतीय टीम के पास अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस परिस्थितियों के अनुसार उनका प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।