भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कप्तान संदेश झिंगन ने बुधवार को लियोनल मेसी के भारत दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने साफतौर पर मैनेजमेंट को घेरा और कहे दिया कि भारतीय फुटबॉल टीम के लिए कुछ नहीं किया जा रहा लेकिन मेसी के दौरे पर करोड़ों खर्च हो रहे। इससे पहले अभिनव बिंद्रा भी इस बात को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
भारतीय कप्तान का छलका दर्द
भारतीय कप्तान संदेश झिंगन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आवाज उठाते हुए लिखा,”ऐसा महसूस होने लगा है कि हम सब कुछ बंद होने के बेहद करीब हैं। क्योंकि भारत के अंदर फुटबॉल पर कोई निवेश करने की किसी की इच्छा ही नहीं है। जबकि इस दौरे (मेसी के भारत आगमन) पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।”
IPL 2026 SRH Playing 11: अभिषेक-हेड ओपनर, इशान नंबर 3; सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
उन्होंने आगे लिखा,”मुझे जिस बात से दिक्कत है वो यह कि हमारा फुटबॉल ईको सिस्टम खतरे में है, या कहें सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। हम इस कगार पर आ खड़े हो गए हैं कि कोई भी घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता हमारे लिए नहीं बचेगी। इससे ऐसा ही लगता है कि हम खेल से तो प्यार करते हैं लेकिन अपने खुद के खिलाड़ियों को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं हैं।”
झिंगन ने यह भी कहा,”पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से पूरा देश अचानक से फुटबॉल के रंग में रंगा था, उसने ही मुझे मेरे विचारों को रखने के लिए मजबूर किया। मुझे अच्छा लगा कि हमारा देश फुटबॉल को पसंद करता है। इस खेल में भी स्टेडियम खचाखच भर सकते हैं, लेकिन तब ही अगर कोई इस खेल पर कुछ निवेश करेगा।”
AUS vs ENG: एशेज में ‘Snicko’ पर बवाल, स्टार्क बुरी तरह भड़के; थर्ड अंपायर ने दिया गलत आउट?
दरअसल भारत के घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL) और आई लीग के लिए कोई ऑफिशियर ब्रॉडकास्ट पार्टनर नहीं मिल रहे हैं। इसके बाद से इस टूर्नामेंट के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसके बाद से ही इस खेल को भारत में बढ़ावा देने की मांग उठने लगी है।
