इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ी छाए हुए हैं। शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे सीनियर टीम के खिलाड़ी हों या वैभव सूर्यवंशी जैसे जूनियर टीम के खिलाड़ी अंग्रेजों की धरती पर भारतीय बल्लेबाजों ने गदर काट रखा है। इस कड़ी में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर का नाम भी जुड़ गया है। एमसीए एमर्जिंग प्लेयर्स के लिए खेल रहे मुशीर ने लगातार 3 शतक ठोक दिए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया है। शुभमन गिल ने अकेले 585 रन ठोक दिए हैं। उन्होंने 2 शतक और 1 दोहरा शतक ठोके हैं। ऋषभ पंत ने 2 शतक की मदद से 342 रन ठोक दिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 1 शतक की मदद से 220 रन बनाए। केएल राहुल 1 शतक की मदद से 236 रन बना चुके हैं। 4 बल्लेबाज कुल मिलाकर 7 शतक लगा चुके हैं।

स्मृति मंधाना का शतक

भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरान स्मृति मंधाना ने टी20 सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा। वह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए शतक जड़ने वालीं दूसरी महिला क्रिकेट बनीं। टी20 इंटरनेशनल में वह भारत की सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर वाली खिलाड़ी बन गईं।

वैभव सूर्यवंशी ने काटा गदर

वैभव सूर्यवंशी ने 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज में इंडिया अंडर-19 के लिए इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने चौथे वनडे में में 78 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 174.01 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए।

मुशीर खान का हैट्रिक शतक

मुशीर एमसीए इमर्जिंग प्लेयर्स का हिस्सा हैं, जो वर्तमान में इंग्लैंड में मैच खेल रही है। पहले दो मैचों में शतक बनाने के बाद, मुशीर खान ने दौरे के तीसरे मैच में शतक लगाकर शतकों की हैट्रिक लगा दी। उन्होंने नॉट्स सेकेंड XI के खिलाफ 149 गेंद पर 123 और 127 गेंद पर 125 रन बनाए। फिर लक्जमबर्ग यूसीसीसीई के खिलाफ 146 गेंद पर नाबाद 154 रन बनाए। मुशीर ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।