भारत-श्रीलंका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी-2107 में पूल-बी का चौथा मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार शतकीय साझेदारी हो चुकी है। बता दें कि इन दोनों ने 2013 और 2017 के मिनी वर्ल्ड कप में 7 बार ओपनिंग की है और इनमें से 6 बार अर्धशतकीय साझेदारी भी की है। इसके अलावा ये दोनों बल्लेबाज साझेदारी के रूप में इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक 656 रन बना चुके हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल-क्रिस गेल ने 9 मैचों में 635 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं।
ये हैं टॉप-5 जोड़ी :
1) शिखर धवन-रोहित शर्मा (भारत) : 656 रन – 3 शतक, 6 अर्धशतक
2) शिवनारायण चंद्रपॉल-क्रिस गेल (विंडीज) : 635 रन – 2 शतक, 3 अर्धशतक
3) मोहम्मद यूसुफ-शोएब मलिक (पाकिस्तान) : 414 रन – 1 शतक, 1 अर्धशतक
4) सौरभ गांगुली-सचिन तेंदुलकर (भारत) : 412 रन – 1 शतक, 3 अर्धशतक
5) राहुल द्रविड-सौरभ गांगुली (भारत) : 374 रन, 1 शतक, 3 अर्धशतक
शिखर-रोहित की जोड़ी ने 2013 में 127, 101, 58, 77 और 19 रन की साझेदारी की थी, जबकि इस टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 136 जबकि अगले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 138 रन की पारी खेली। ये मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो का होगा। हालांकि पाकिस्तान को 124 रन से हराकर टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा है और उम्मीद की जा रही है कि भारत ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हुए इस मैच में भी श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करेगा। इस मैच में रोहित शर्मा ने 79 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 78 रन बनाए, जबकि शिखर धवन शतक जड़ने में कामयाब रहे।

