इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पिछले सप्ताह शॉर्टलिस्ट की घोषणा के बाद 16 जनवरी 2024 को दिसंबर 2023 के लिए आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने यह पुरस्कार जीता है, जबकि महिला वर्ग में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा यह पुरस्कार जीतने में सफल रहीं। दीप्ति शर्मा पहली बार आईसीसी वुमन्स प्लेयर ऑफ द मंथ बनी हैं।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया था। तीन टेस्ट मैच की उस सीरीज में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए थे। दीप्ति शर्मा की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया था और भारत के लिए उल्लेखनीय जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी।

टेस्ट फॉर्मेट में शानदार रहा दीप्ति का प्रदर्शन

दीप्ति शर्मा ने दिसंबर 2023 में 2 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 55 के औसत से 165 रन बनाए और 11 विकेट लिए। इस दौरान महिला टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 3 मैच की दो पारियों में 15 रन बनाए और 2 विकेट लिए। वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 2 मैच में 45.00 के औसत से रन बनाए और 6 विकेट भी चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में पैट कमिंस की ही अगुआई में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की थी। यही नहीं पैट कमिंस के नेतृत्व में भारत को फाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम छठी बार मेन्स वनडे वर्ल्ड कप जीतने में भी सफल रही थी।

कमिंस ने छुआ था 250 टेस्ट विकेट का आंकड़ा

पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट में 10 विकेट लेकर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी। उन्होंने उसी मैच में अपना 250वां टेस्ट विकेट भी हासिल किया था। पैट कमिंस को इस कैलेंडर वर्ष के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए आईसीसी पुरस्कार 2023 में शीर्ष पुरुष पुरस्कार के लिए (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) नामित किया गया है।

कमिंस को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड सीरीज का इंतजार

ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद पैट कमिंस ने कहा, ‘यह सभी फॉर्मेट्स में टीम के लिए शानदार साल रहा है। साल 2023 को चुनौतीपूर्ण पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन के साथ समाप्त करना एक अच्छा तरीका था। कुल मिलाकर हम अब तक के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड श्रृंखला की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

यह पुरस्कार मिलना सम्मान की बात: दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा ने कहा, ‘दिसंबर के लिए ICC वुमन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना सम्मान की बात है। मैं इस समय अपने खेल के बारे में बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं और मुझे खुशी है कि यह पिछले महीने मजबूत विरोधियों के खिलाफ भारत के लिए मेरे प्रदर्शन में दिखाई दिया। मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी ताकि भविष्य में मुझे ऐसे और भी पल मिल सकें।’

दीप्ति शर्मा ने कहा, ‘मैं इस पुरस्कार के लिए चुने जाने को लेकर आभारी हूं। दुनिया भर के प्रशंसकों ने भी मेरे लिए वोट किया। यह बात इसे और भी विशेष बनाती है। मैं उन्हें और मेरे साथियों को यह पुरस्कार जीतने में मदद करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।’