प्रोफेशनल क्रिकेटर इमरान पटेल की बुधवार रात एक लीग मैच खेलते हुए मौत हो गई। 35 साल के इमरान गरवारे स्टेडियम में खेले जा रहे लीग मैच में बतौर ओपनर उतरे थे। मैच खत्म भी नहीं हुआ और इमरान की जान चली गई। इमरान के परिवार को इससे गहरा सदमा लगा है।

पटेल को खेलते समय हो रहा था दर्द

पटेल टीम के कप्तान थे और बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो चौके मार चुके थे। कुछ ओवर का खेल होने के बाद उन्होंने अंपायर से शिकायत की कि उनके गले और हाथ में दर्द हो रहा है। अंपायर से बात करने के बाद पटेल पवेलियन की ओर जाने लगे। हालांकि वह पवेलियन पहुंचने से पहले ही गिर पड़े। लोगों ने उनकी मदद की कोशिश की और उन्हें अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में इमरान को मृत घोषित किया गया।

चार महीने हुआ था बेटी का जन्म

यह इमरान के परिवार के लिए बड़ा हादसा है। उनके परिवार में उनकी मां और तीन बेटियां हैं। इमरान की तीसरी बेटी का जन्म चार महीने पहले ही हुआ है। इमरान पटेल के साथी नसीर खान ने बताया कि खिलाड़ी को मैच से पहले कभी इस तरह की दिक्कत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा, ‘इमरान की कोई पुरानी मेडिकल कंडीशन नहीं है। वह फिट था। वह ऑलराउंडर था जो क्रिकेट से बहुत प्यार करता था। हम सभी अब तक सदमे में हैं।’

NZ vs ENG: 150वें मैच में डक पर आउट हुए जो रूट, नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बना डेब्यू कर रहे खिलाड़ी का शिकार

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को लगा झटका

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को भी ऐसा ही झटका लगा। 23 साल के आदि डेव (Adi Dave) का निधन हो गया है। डॉर्विन क्रिकेट क्लब ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए आदि डेव की मौत की पुष्टि की, हालांकि उनकी मौत के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। डेव को पहली बार 15 साल की उम्र में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मैच में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के साथ खेला था। उस दौरान उन्हें फील्डिंग करने का मौका मिला था।