भारत के पूर्व आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गुरुवार को कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिये चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह की कमी खल रही है। चहल और अर्शदीप को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, जिसका ऐलान अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने मंगलवार को किया। अर्शदीप का चयन क्यों होना चाहिए था हरभजन सिंह ने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का उदाहरण दिया।

हरभजन ने स्टार स्पोटर्स की ओर कराई गई वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मुझे लगता है कि टीम में दो खिलाड़ियों की कमी है। युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। बायें हाथ का तेज गेंदबाज होने के नाते वह काफी उपयोगी रहता। अगर वह शुरुआत में दो विकेट दिला देते। मैं यह नहीं कह रहा कि दाहिने हाथ के गेंदबाज ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन बायें हाथ के गेंदबाज का सटीक एंगल विकेट दिलाने में मददगार होता है।’’

हरभजन ने स्टार्क और शाहीन उदाहरण देते हुए क्या कहा?

आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का उदाहरण देते हए हरभजन सिंह ने कहा ,‘‘ आप देख सकते हैं कि शाहीन शाह अफरीदी और मिचेल स्टार्क कितने प्रभावी साबित हो रहे हैं। जब आस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता तो मिचेल स्टार्क की अहम भूमिका रही। उन्होंने पहली ही गेंद पर ब्रेंडन मैकुलम को आउट किया। उस रफ्तार के साथ भीतर को आती हुई गेंद हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है।’’

चहल मैच विनर

हरभजन ने कहा ,‘‘चहल मैच विनर हैं। उन्होंने किसी दूसरे स्पिनर से ज्यादा विकेट लिये हैं। वह किसी और देश के लिये खेल रहे होते तो हर समय अंतिम एकादश में होते। इतना सब कुछ साबित करने के बाद उसे टीम में होना चाहिये। मैं टीम प्रबंधन का हिस्सा होता तो उन्हें जरूर चुनता। हम सभी चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट अच्छा करे। वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी असरदार होते। भारत को इन दोनों की कमी खलेगी।’’