अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है। इसके लिए 5 सितंबर 2023, बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की चयन की बात करें तो 15 खिलाड़ी लगभग सभी को पता हैं। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में 17 खिलाड़ियों को जगह मिली थी। वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन होगा। नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि जब एशिया कप के लिए टीम श्रीलंका आई थी तभी एक या दो स्पॉट छोड़कर हमें पता था कि वर्ल्ड में हमारा 15 क्या होगा।

अब सवाल यह है कि क्या वरल्ड कप की टीम में किसी खिलाड़ी का चयन चौंका सकता है या किसी ऐसे खिलाड़ी का चयन हो सकता है जो चौंका दे। हालांकि, ऐसा होना मुश्किल है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो इन 3 खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। ये 3 खिलाड़ी हैं तिलक वर्मा, वॉशिंग्टन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन। क्यों इन 3 खिलाड़ियों का ही चयन हो सकता है? संजू सैमसन या युजवेंद्र चहल का क्यों नहीं हो सकता? इसका कारण जान लेते हैं।

केएल राहुल या सूर्यकुमार यादव की जगह तिलक वर्मा

इस बात की काफी कम संभावना है कि केएल राहुल का चयन नहीं होगा। बीते दिनों खबरें आई थीं कि केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है। बस ऐलान बाकी है। हालांकि, अगर राहुल अनफिट होते हैं या उनका चयन नहीं होता है तो तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है और संजू सैमसन को नहीं। एशिया कप में तिलक को मौका देकर चयनकर्ता यह साफ कर चुके हैं कि संजू को वह वर्ल्ड कप में नहीं देख रहे हैं। ऐसे ही बगैर मैच खेले किसी खिलाड़ी को मौका नहीं दे दिया जाता।

इशान किशन ने की संजू की राह मुश्किल

एक कारण यह है कि तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इंडियन टीम मैनेजमेंट कई बार मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज को लेकर अपनी चाहत जाहिर कर चुका है। इशान किशन का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन ने संजू की राह और मुश्किल कर दी। अब बहस यह है कि राहुल पर इशान को तवज्जों दिया जाना चाहिए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की जगह पर भी तिलक को मौका मिल सकता, जिन्होंने वनडे करियर में अबतक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन या वाशिंग्टन सुंदर

रविंद्र जडेजा के रहते हुए वनडे क्रिकेट में अक्षर पटेल की उपयोगिता नहीं रह जाती। दोनों खिलाड़ियों को एक साथ नहीं खिलाया जा सकता क्योंकि दोनों बैटिंग और बॉलिंग शैली एक जैसी है। टीम में ऑफ स्पिनर की कमी महसूस हो रही है। ये विकल्प वाशिंग्टन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन देते हैं। नंबर 7-8 पर दोनों बल्लेबाजी कर सकते हैं। वाशिंग्टन सुंदर तो बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। युजवेंद्र चहल के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी जाती है। इंडियन टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी में गहराई चाहता है और चहल के रहने पर यह सुविधा नहीं मिल पाएगी।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की संभावित स्कवाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल/तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या,रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल/रविचंद्रन अश्विन /वाशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।