वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। विरोधी टीम कोई भी हो उसे फर्क नहीं पड़ रहा। हर मैच में वह ठोस जीत दर्ज कर रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबको उम्मीद थी कि कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टेम्बा बावुमा की टीम इस मैच से पहले सिर्फ एक मैच हारी थी। 6 में 5 मैच में उसने 100 रन से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की थी। वह भारत के खिलाफ 83 रन पर आउट हो गई। भारत ने उसे 243 रन से हराया।
लीग स्टेज में भारत को एक और मैच खेलना है। नीदरलैंड्स के खिलाफ दीवाली को यह मैच है। इस मैच का परिणाम कुछ भी हो टीम इंडिया सेमीफाइनल में नंबर 1 बनकर जाएगी। साउथ अफ्रीका से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को भारत के लिए चैलेंज माना जा रहा था। धर्मशाला में कीवी टीम की मुफीद परिस्थितियों में टीम इंडिया ने उस मैच को 4 विकेट से जीत दर्ज की। रोहित ब्रिगेड के लिए सबसे अच्छी बात है कि जिस खिलाड़ी को मौका मिलता है। वह अच्छा प्रदर्शन करता है। हार्दिक पंड्या चोटिल हुए तो टीम कॉम्बिनेशन को लेकर चिंता सता रही थी।
भारत का घातक गेंदबाजी आक्रमण
टीम इंडिया ने रणनीति में बदलाव किया। 6 बल्लेबाज,1 ऑलराउंडर, 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ खेल रही है। मोहम्मद शमी के आने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी घातक हो गया है। विरोधी टीम के पास इस गेंदबाजी आक्रमण का काट नहीं दिख रहा। हर गेंदबाज विकेट चटका रहा है। पिछले मैच में शमी ने 5 विकेट लिया था। इस मैच में जडेजा ने 5 विकेट लिए।
रोहित शर्मा विरोधी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल रहे
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा पहली गेंद से गेंदबाजों धावा बोल देते हैं। उन्हें शतक या अर्धशतक की परवाह नहीं है। वह बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में अबतक अर्धशतकीय साझेदारी नहीं हुई थी। भारत ने 5.5 गेंद में 63 रन ठोक दिए थे। रोहित शर्मा ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए थे।
विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में
टीम इंडिया की बल्लेबाजी विराट कोहली और रोहित शर्मा के इर्द-गिर्द घूम रही है। दोनों बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। केएल राहुल भी अच्छी फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ में मुश्किल परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाजी की थी। रविंद्र जडेजा ने कोलकाता में अंत में तेजी से रन बनाए। गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है। शायद यह बड़े स्टेज पर आ जाए।
चेज है साउथ अफ्रीका की कमजोरी
साउथ अफ्रीका की टीम की चेज कमजोरी है। ईडन गार्डन में एक बार फिर देखने को मिला। इससे पहले नीदरलैंड्स ने उसे हराया था। उस मैच में भी टीम चेज कर रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102, ऑस्ट्रेलिया को 134, इंग्लैंड को 229, बांग्लादेश को 149 और न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ 270 चेज करते हुए 1 विकेट से जीता था।