पाकिस्तान मंगलवार (21 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका से हार के बाद,  महिला विश्व कप 2025 में एक भी मैच नहीं जीत पाया। वह बांग्लादेश के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, जिससे टूर्नामेंट में छह लीग मैच शेष रहते हुए, अंतिम स्थान के लिए मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। भारत, न्यूजीलैंड या श्रीलंका में से एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

आइए जानते हैं भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित 

भारत – मैच 5, 2 जीते, 4 अंक, नेट रनरेट 0.526

अगर भारत अपने बाकी दोनों मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वह दोनों में से एक मैच जीतकर भी आगे बढ़ जाएगा, बशर्ते न्यूजीलैंड एक मैच हार जाए। न्यूजीलैंड को हराने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड के इंग्लैंड को हराकर 6 अंक होने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्लेइंग कंडीशन के अनुसार अगर दो टीमों के अंक बराबर होते हैं तो लीग स्टेज में ज्यादा मैच जीतने वाली टीम तालिका में ऊपर होगी। अंक और जीत बराबर होने पर नेट रनरेट देखा जाएगा। नेट रनरेट भी बराबर रहा तो फिर दोनों टीमें के बीच हुए मुकाबले का विजेता आगे बढ़ जाएगा।

न्यूजीलैंड – मैच 5, जीत 1, अंक 4, नेट रनरेट -0.245

अगर न्यूजीलैंड अपने बाकी दोनों मैच भारत और इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाता है तो उसके आठ अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। भारत के खिलाफ जीत और इंग्लैंड से हारने पर कीवी टीम को उम्मीद करनी होगी कि भारत को बांग्लादेश हरा दे। इसके अलावा उसका नेट रन रेट श्रीलंका से बेहतर होना चाहिए या उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मैच जीत जाए। पाकिस्तान को केवल श्रीलंका से भिड़ना है।

श्रीलंका – मैच 6, जीत 1, अंक 4, नेट रन रेट -1.035

श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान को हराना होगा। इसके बाद उम्मीद करनी होगी कि भारत न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से हार जाए। इसके अलावा इंग्लैंड से न्यूजीलैंड हार जाए और उसका नेट रन रेट कीवी टीम से बेहतर हो।

महिला वर्ल्ड कप 2025 अंक तालिका

टीमेंमैचजीतहारटाईबेनतीजाअंकरनरेट
साउथ अफ्रीका (Q)65100100.276
ऑस्ट्रेलिया (Q)5400191.818
इंग्लैंड (Q)5400191.49
भारत5230040.526
न्यूजीलैंड512024-0.245
श्रीलंका613024-1.035
बांग्लादेश(E)615002-0.578
पाकिस्तान(E)603022-2.651