Indian players to scored 3 consecutive 50+ scores in a T20I series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी कमाल की पारी खेली और अर्धशतक लगाया। इससे पहले मंधाना ने इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी और तीसरे मैच में भी उन्होंने ये कमाल किया। इस सीरीज के तीनों मैच में लगातार अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

स्मृति मंधाना ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इस मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर एक छक्का और 13 चौकों की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली। मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज के पहले मैच में 54 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 62 रन बनाए। इन तीनों पारियों में लगातार अर्धशतक लगाने के बाद मंधाना किसी टी20 सीरीज के लगातार तीन मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।

मंधाना ने की विराट कोहली की बराबरी

स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी20 मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैचों की एक सीरीज में लगातार 3 50 प्लस पारी खेलने वाली वो पहली महिला खिलाड़ी बनीं साथ ही साथ ओवरऑल वो ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय भी बन गईं। मंधाना से पहले किसी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीन लगातार मैचों में ऐसा कमाल विराट कोहली ने किया था। कोहली ने ये कमाल साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में किया था और तीनों मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया। मंधाना के अलावा इस मैच में रिचा घोष ने 21 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 39 रन तो वहीं राघवी बिष्ट 31 रन बनाकर नाबाद रहीं। ओपनर बल्लेबाज उमा छेत्री खाता भी नहीं खोल पाईं और डक पर आउट हो गईं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये भारतीय महिला टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

इस बीच आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम के बारे में कहा कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ रेस्ट करना चाहिए था। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया और कहा कि बाबर को फॉर्म में आने के लिए क्या कुछ करने की जरूरत है।