IND-W vs WI-W: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत को जीत मिली और टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की जीत में बल्ले से स्मृति मंधाना चमकीं तो वहीं गेंद से टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने कमाल कर लिया और 5 विकेट झटके।

वेस्टइंडीज टीम ने इस मैच में टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवर में 103 रन पर सिमट गई और उसे 211 रन से बड़ी हार मिली। रेणुका सिंह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

स्मृति मंधाना ने खेली 91 रन की पारी

स्मृति मंधाना अच्छी फॉर्म में हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भी उनका जलवा देखने को मिला। इस मैच में मंधाना 9 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गईं, लेकिन उनकी इस पारी से भारत को मजबूत आधार मिला और टीम ने 50 ओवर में 300 का स्कोर पार कर लिया। भारत की तरफ से ओपनर प्रतिका रावल ने 40 रन जबकि हरलीन देओल ने 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 रन बनाए जबकि रिचा घोष ने 24 रन तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 31 रन की तेज पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से जायदा जेम्स ने कमाल की गेंदबाजी की और 8 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए।

रेणुका सिंह ने झटके 5 विकेट

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 315 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम की बल्लेबाजी दवाब में धराशाई हो गई। टीम को दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान हेली मैथ्यूज और कायरा जोसफ डक पर आउट हो गईं। विकेटकीपर शमीन कैम्पबेले ने टीम के लिए 21रन की पारी खेली। भारत के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके। प्रिया मिश्रा को इस मैच में 2 सफलता मिली जबकि तितास साधु और दिप्ती शर्मा ने एक-एक विकेट झटके।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला टी20 और वनडे क्रिकेट में साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स भी इस साल अपने नाम किए।