Ind W vs SA W, India Women vs South Africa Women 1st ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका महिला टीम को टीम इंडिया वुमेंस ने 6 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 करारी शिकस्त दी थी। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच वड़ोदरा के रिलायंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था और उसकी स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह टीम में पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है।
भारतीय महिला टीमः मिताली राज (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, हरमनप्रीत कौर, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव।
साउथ अफ्रीका महिला टीमः सुने लुस (कप्तान), लिज़ेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिन डे कल्र्क, त्रिशा चेट्टी (विकेटकीपर)मिग्नन डु प्रीज़, मरिज़ने कप, नोंदुमिसि शंगेज़, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, तुमी सेखुखुने।
Highlights
deleting_message
एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका पस्त। तीनों ने अबतक दो-दो विकेट चटकाए हैं।
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के चोटिल होने का सबसे ज्यादा फायदा प्रिया पुनिया और पूजा वस्त्राकर को हो सकता है। ये दोनों खिलाड़ी आज के मैच में खेलते नज़र आएंगे।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी भारतीय महिला स्पिनर के सामने बेबस नजर आई है। देखना होगा कि आखिर आज के मुकाबले में वो उनके खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरते हैं।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह एक छोटा फ्रैक्चर है। उनकी वापसी की समयसीमा तय करना मुश्किल है क्योंकि अभी एमआरआई नहीं हुआ है। सूजन है और एमआरआई के लिए सूजन का कम होना जरुरी है। इसके बाद ही उनकी स्थिति का आकलन किया जा सकता है। ’’ कप्तान मिताली राज ने कहा कि मंधाना की अनुपस्थिति अन्य खिलाड़ियों के लिए अवसर प्रदान करेगी।
रविवार को नेट सत्र के दौरान गेंद से चोटिल होने के कारण उनके दायें पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। हरफनमौला पूजा वस्त्राकर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन ने कहा कि एनसीए में फिजियो के आकलन के बाद ही मंधाना की वापसी के बारे में कुछ पता चलेगा।